कोरबा:जिले के कटघोरा में 1 मई से 18+ लोगों का टीकाकरण शुरू हो गया है.जेन्जरा पंचायत से सुप्रिया नेटी को पहला वैक्सीन लगाया गया. वैक्सीनेशन का निरीक्षण करने कटघोरा विधायक पुरषोत्तम कंवर प्री मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास पहुंचे. उन्होंने टीकाकरण स्थल के विभिन्न कक्ष की व्यवस्था का जायजा लिया. कोरोना वैक्सीनेशन के लिए आए युवाओं से मिलकर उनका मनोबल बढ़ाया. विधायक टीकाकरण स्थल पर मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों से भी मिले.
कटघोरा में 18+ लोगों ने लगवायी कोरोना वैक्सीन - Corona Vaccination in Katghora
कटघोरा में कोरोना वैक्सीनेशन के पहले दिन 18+ लोगों ने वैक्सीन लगवाई. विधायक पुरषोत्तम कंवर ने केंद्र में पहुंचकर सुविधाओं का जायजा भी लिया.
![कटघोरा में 18+ लोगों ने लगवायी कोरोना वैक्सीन 18 plus people corona vaccinated in Katghora](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11609428-707-11609428-1619928098910.jpg)
कोरबा में वैक्सीन की कमी के बीच तीसरे चरण के टीकाकरण की शुरुआत
विधायक ने कहा कि कोरबा जिला सहित देश ही नहीं पूरा विश्व इस महामारी से त्रस्त है. इस दौर में हमारे देश के वैज्ञानिकों ने इस महामारी से बचाव के लिए जो वैक्सीन का सफल प्रयोग किया है, उसके लिए विधायक ने देश के वैज्ञानिकों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि हमारे देश के वैज्ञानिक विश्व में सबसे महान है और देश में निर्मित इस टीकाकरण के लिए हम सभी देशवासी गर्व महसूस करते हैं. टीकाकरण केंद्रों में धूप से बचाव, कुर्सी, पानी आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. कटघोरा SDM सूर्यकिरण तिवारी, तहसीलदार रोहित सिंह, CMO जेबी सिंह, खण्ड चिकित्सा अधिकारी रुद्रपाल कंवर, राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग और नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे.
कोविशील्ड और कोवैक्सीन दोनों ही सुरक्षित
कटघोरा विधायक ने कोरोना वैक्सीन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि भारत में बनी कोविशील्ड और कोवैक्सीन दोनों ही सुरक्षित हैं. टीका हेल्थकेयर वर्कर, फ्रंट लाइन वर्कर और अंत्योदय राशन कार्डधारियों 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को लगाया जा रहा है. प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मी शासन के जारी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए टीका लगा रहे हैं. विधायक ने जिले के 45 वर्ष से अधिक उम्र और अंत्योदय राशन कार्डधारियों से अपील की है कि वैक्सीनेशन जरूर करवाएं. कोरोना कर्फ्यू के दौरान भी लोगों को कोविड टीकाकरण के लिए जाने की छूट दी गई है.