कोरबा: लॉकडाउन में देशी-विदेशी सभी तरह की शराब दुकानें और बार बंद हैं. ऐसे में शराब प्रेमी किसी भी तरह की शराब ढूंढ रहे हैं. जिले के कई क्षेत्रों से अवैध शराब की बिक्री होने की सूचना मिलने के बाद प्रशासन ने गुरुवार की शाम कार्रवाई की है. लगभग 17 लीटर महुआ शराब जब्त करने की कार्रवाई की गई.
कोरबा में लॉकडाउन के बीच 17 लीटर महुआ शराब जब्त - liquor
कोरबा जिले में लॉकडाउन के बीच महिला के द्वारा अवैध शराब की बिक्री की सूचना मिलने के बाद तहसीलदार ने कार्रवाई की. मौके से 17 लीटर महुआ शराब जब्त की गई है.
आबकरी का अमला पड़ रहा कमजोर
दरअसल कई इलाकों से कच्ची महुआ शराब बिक्री की शिकायतें लगातार मिल रही थी. इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर किरण कौशल ने प्रशासनिक अधिकार्यों को पुलिस कर्मियों के सहयोग से कार्रवाई करने निर्देशित किया. कोरबा तहसीलदार सुरेश साहू के नेतृत्व में नायब तहसीलदार एमएस राठिया, डीआर ध्रुव, आरआई खेलन सूर्यवंशी, पटवारी फिरोज आलम और विनोद कंवर की टीम ने पुलिस कर्मियों के साथ दर्री तहसील के ग्राम पाली में दबिश दी. जहां सोन कुंवर सारथी के द्वारा घर पर महुआ शराब पॉलीथिन में भरकर रखा गया था. 17 लीटर महुआ शराब जब्त की गई.
मौके मैं तैयार किया गया पंचनामा
अवैध शराब की बिक्री करने वाली सोन कुंवर के खिलाफ मौके पर ही पंचनामा तैयार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. कलेक्टर कौशल ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अवैध शराब, महुआ शराब की बिक्री की शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई की जाए.