कोरबा: जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती एक 16 साल के नाबालिग लड़के की मौत के बाद उसकी कोरोना वायरस के संक्रमण की रिपोर्ट निगेटिव आई है. प्रशासन ने संदेह के आधार पर शव को दो दिनों तक जिला अस्पताल की मर्चुरी में रखवाया था. अब जबकि उसकी कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट निगेटिव आई है, तो प्रशासन ने राहत की सांस ली है.
मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रायपुर के लैब से जांच रिपोर्ट निगेटिव मिली है. युवक के परिजन उसे सर्दी, खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ के बाद शनिवार की सुबह अस्पताल लेकर पहुंचे थे.
कोरोना के सम्भावित लक्षण की वजह से किशोर को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया. खुद से चल कर बेड तक पहुंचे किशोर ने इलाज के दौरान कोरबा जिला अस्पताल में रात को दम तोड़ दिया था. शव को जिला अस्पताल की मर्चुरी में रखा गया था. निगेटिव रिपोर्ट के आधार पर आगे की प्रक्रिया पूरी कर नाबालिग का शव परिजनों को सौंप दिया गया है.