कोरबा: जिले के कटघोरा में पुरानी बस्ती स्थित मस्जिद में ठहरे 16 वर्षीय जमाती के कोरोना वायरस पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद हड़कंप मच गया.आनन-फानन में कोरबा जिला कलेक्टर किरण कौशल और पूरा प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और पुरानी बस्ती को सील करने के निर्देश दिए.
कटघोरा में 16 साल का जमाती मिला कोरोना पॉजिटिव - कोरबा में कोरोना पॉजिटिव
कोरबा जिले के कटघोरा में 16 साल का जमाती कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है. पूरी पुरानी बस्ती को सील कर दिया गया है.
पुरानी बस्ती जाने के सभी रास्तों को भी बेरिकेट लगाकर बंद कर दिया गया है.इसी के साथ ही पुरानी बस्ती स्थित मस्जिद और पुछापारा मस्जिद में आइसोलेट किए गए लगभग 30 जमातियों को भी रशियन हॉस्टल में क्वारेंटाइन के लिए भेज दिया गया है. जिला कलेक्टर किरण कौशल ने स्वास्थ्य केंद्र, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और मितानिनों को घर-घर जाकर क्वारेंटाइन में रह रहे लोगों की जानकारी इकट्ठी करने और चिन्हांकित पॉम्पलेट चस्पा करने के निर्देश दिए. जिला कलेक्टर ने बताया है कि लॉकडाउन पर दुकानों के खुलने और बंद करने के समय को भी कम किया जा सकता है.