छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: ग्राम सभा का नहीं मिला समर्थन, 15 खदानों की नीलामी रद्द - कोरबा नगर निगम

कोरबा में ग्राम सभाओं का समर्थन नहीं मिलने से 15 रेत खदानों की नीलामी प्रक्रिया रद्द कर दी गई है.

16 खदानों की नीलामी रद्द

By

Published : Sep 20, 2019, 4:51 PM IST

Updated : Sep 20, 2019, 6:32 PM IST

कोरबा: जिले में रेत खदानों की निविदा प्रक्रिया के दौरान खदानों की नीलामी का आयोजन किया गया था, जिसमें से 15 खदानों की नीलामी ग्रामसभाओं की अनुमति नहीं मिलने से स्थगित कर दी गई है. वहीं कोरबा नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत गेरवाघाट और मोतीसागर पारा घाट की नीलामी की प्रक्रिया शासकीय निर्देशों के अनुसार जारी है.

ग्राम सभा का नहीं मिला समर्थन

पढ़ें: बरसते पानी में भूख हड़ताल पर बैठीं छात्राएं, वॉर्डन और प्रिंसिपल पर लगाए आरोप

दरअसल, छत्तीसगढ़ गौड़ खनिज साधारण रेत उत्खनन एवं व्यवसाय नियम 2019 में किसी भी ग्रामीण इलाके में उत्खनन क्षेत्र घोषित करने के लिए ग्रामसभा का समर्थन जरूरी है, लेकिन नियम के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के रेत खदानों के लिए संबंधित ग्रामसभा का समर्थन नहीं होने के कारण नीलामी की प्रक्रिया स्थगित की गई है.

ग्रामसभा का नहीं मिला समर्थन
मामले में जिला खनिज अधिकारी एसएस नाग ने बताया कि 'कोरबा जिले के बांगो, घमोटा, धंवईपुर, तरदा, बगदर, पोंड़ी, भैंसामुड़ा, कसरेंगा, तेलसरा, बंजारी, चोरभट्टी, बैरा, आमाटिकरा, दुल्लापुर और सिर्री की रेत खदानों के लिए नीलामी प्रक्रियागत ग्रामसभा का समर्थन नहीं होने के कारण स्थगित की गई है'.

नीलामी की प्रक्रिया जारी
साथ ही उन्होंने बताया कि 'समधिवार विस्तार के बाद भी पर्याप्त प्रतिस्पर्धात्मक निविदाएं प्राप्त नहीं होने पर कलेक्टर के निर्देश अनुसार निर्णय लिया जायेगा. वहीं नगर निगम क्षेत्र कोरबा अंतर्गत गेरवाघाट और मोतीसागर पारा घाट और नगर पालिका परिषद कटघोरा अंतर्गत कसनिया रेतघाट की नीलामी की प्रक्रिया शासकीय निर्देशों के अनुसार जारी है'.

Last Updated : Sep 20, 2019, 6:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details