कोरबा:जैवविविधता से भरे कोरबा और आस-पास के क्षेत्रों में इन दिनों सांपों का मिलना आम बात है. हाल ही में एक घर के किचन में 25 बेबी कोबरा के साथ उसकी मां मिली थी. अब भालुसटका गांव में मादा अजगर से 13 बच्चे लिपटे हुए मिले हैं. जिसे स्नेक रेस्क्यू टीम कोरबा के सदस्यों ने बिल से खोदकर निकाला और फिर जंगल में आजाद कर दिया.
ग्राम पंचायत नकटीखार भालूसटका में विवेक सिंह का परिवार उस वक्त दहशत में आ गया जब उनके घर में अजगर के बच्चे दिखाई दिए. उन्होंने बिना देरी किए स्नेक रेस्क्यू टीम के जितेंद्र सारथी को इस बात की सूचना दी. दोपहर करीब 3 बजे जितेंद्र सारथी अपनी टीम के साथ उस व्यक्ति के घर पहुंचे. जगह का निरीक्षण किया और 1-2 घंटे तक खुदाई के बाद अंडों के साथ 13 अजगर के बच्चे अपनी मां से लिपटे मिले.