छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: शांतिपूर्ण रही पहले दिन की 12वीं की परीक्षा - सीजी बोर्ड की परीक्षा

जिले में 12 बोर्ड की हिंदी की परीक्षा शांतिपूर्ण आयोजित हुई. छात्र-छात्राओं ने कहा कि प्रश्न आसान थे.

12 board Hindi examination conducted Peaceful in korba
परीक्षा के बाद छात्र-छात्राएं

By

Published : Mar 2, 2020, 5:08 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 7:44 PM IST

कोरबा: जिले के विभिन्न विद्यालयों में सोमवार को बोर्ड की परीक्षा प्रारंभ हुई. शिक्षा विभाग ने विभिन्न विद्यालयों में परीक्षा केंद्र बनाए हैं. सोमवार को सीजी बोर्ड की बारहवीं कक्षा की हिंदी विषय की परीक्षा आयोजित की गई.

12 बोर्ड की हिंदी की परीक्षा शांतिपूर्ण आयोजित

कोरबा जिले में केंद्रों में परीक्षार्थियों की उपस्थिति 9960 रहीं. जिसमे 161 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए. शहर में साडा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, छत्तीसगढ़ विद्युत गृह स्कूल, निर्मला स्कूल, बीकन इंग्लिश स्कूल सहित अन्य स्कूलों परीक्षा केंद्र बनाए गए थे.

आसान थे सवाल

परीक्षार्थियों ने परीक्षा का सवाल आसान होने से बेहतर परिणाम आने की संभावना जताई है. जिला शिक्षा विभाग ने नकलचियों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए विशेष दस्ता भी बनाया है. विशेष दस्ता ने परीक्षा के दौरान विभिन्न परीक्षा केंद्रों में दबिश भी दी. लेकिन नकल पकड़े जाने का मामला अभी तक सामने नहीं आया है.

Last Updated : Mar 2, 2020, 7:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details