कोरबा: जिले के विभिन्न विद्यालयों में सोमवार को बोर्ड की परीक्षा प्रारंभ हुई. शिक्षा विभाग ने विभिन्न विद्यालयों में परीक्षा केंद्र बनाए हैं. सोमवार को सीजी बोर्ड की बारहवीं कक्षा की हिंदी विषय की परीक्षा आयोजित की गई.
कोरबा जिले में केंद्रों में परीक्षार्थियों की उपस्थिति 9960 रहीं. जिसमे 161 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए. शहर में साडा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, छत्तीसगढ़ विद्युत गृह स्कूल, निर्मला स्कूल, बीकन इंग्लिश स्कूल सहित अन्य स्कूलों परीक्षा केंद्र बनाए गए थे.