कोरबा:जिले में गोधन न्याय योजना की शुरुआत होते ही, पहले 2 दिनों में 11 हजार किलोग्राम गोबर की खरीदी की गई है. योजना के तहत ग्रामीणों से दो रुपये प्रति किलो की दर से गोबर की खरीदी की जा रही है. जिससे किसानों और पशुपालकों में उत्साह दिख रहा है.
गौठानो में स्थित गोबर खरीदी केन्द्र में गोबर बेचने के लिए सभी हितग्राहियों को गोबर पर्चेस कार्ड दिया गया है, जिसमें गोबर खरीदी की मात्रा, राशि रजिस्टर किया जा रहा है. प्रत्येक 15 दिनों में भुगतान हितग्राही के बैंक अकाउंट में किया जाएगा. गोबर बिक्री का पैसा सीधे खाता में आने से पशुपालक बढ़-चढ़कर इस योजना का लाभ उठा रहे हैं.
कोरबा जनपद में सर्वाधिक गोबर की बिक्री
जिले में पशुपालकों को गोबर बेचने से 21 हजार रुपये से ज्यादा की आमदनी हुई है. कोरबा जनपद में सर्वाधिक गोबर की बिक्री हुई है. कोरबा जनपद में 3 हजार 975 किलोग्राम गोबर बेचकर 7 हजार 950 रुपये, करतला जनपद में 1 हजार 817 किलोग्राम गोबर खरीदी की गई, जिससे 3 हजार 634 रुपये, कटघोरा जनपद में 1 हजार 753 किलोग्राम गोबर खरीदी की गई, जिससे 3 हजार 306 रुपये, पाली जनपद में 1 हजार 216 किलोग्राम गोबर खरीदी की गई है, जिससे 2 हजार 433 रुपये, इसी प्रकार पोड़ी-उपरोड़ा जनपद में 2 हजार 130 किलोग्राम गोबर की खरीदी की गई, जिससे 4 हजार 260 रुपये की आमदनी पशुपालकों को हुई है.
स्व-सहायता समूह की महिलाओं को भी आर्थिक लाभ