कोरबा: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव की सरगर्मियां तेज है इसी बीच सारे प्रत्याशी अपने-अपने वार्डों में प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. दीपका नगर पालिका चुनाव में तीन नंबर वार्ड ऐसा वार्ड है. जहां से प्रत्याशी तो 10 हैं. लेकिन यहां चार प्रत्याशी ऐसे हैं जो वर्तमान में पार्षद हैं.
दीपका नगर पालिका का दंगल, 10 प्रत्याशियों के बीच छिड़ी जंग - दीपका नगर पालिका में 10 प्रत्याशी
नगरीय निकाय चुनाव में प्रत्याशी अपने-अपने वार्डों में प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. दीपका नगर पालिका चुनाव में 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.
पढ़ें- कचरे वाली दीदी हैं परेशान, पढ़े-लिखों को भी गीला-सूखा कचरा अलग रखने का नहीं है ज्ञान
वर्तमान में भाजपा के गोयल कवर पार्षद हैं और पार्षद के उम्मीदवार भी हैं. उसी प्रकार श्रीदेवी नायर, बेबी शर्मा जो वर्तमान में कांग्रेस के पार्षद हैं. टिकट नहीं मिलने के कारण दोनों निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. एक प्रत्याशी अकील अहमद जो निर्दलीय पार्षद हैं. वह वर्तमान में भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मे मैदान में हैं. देखना होगा कि इस कांटे की टक्कर में कौन बाजी मारता है.