कोरबा:जिले में नए एसपी के कमान संभालते ही खाकी लगातार एक्टिव नजर आ रही है. अवैध कारोबार और तस्करी करने वाले आरोपियों पर कार्रवाई की जा रही है. एक दिन पहले कुसमुंडा थाना पुलिस ने 700 लीटर अवैध डीजल को जब्त किया था. कुसमुंडा पुलिस की 5 दिन के भीतर यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है. इससे पहले 3 जुलाई को भी 250 लीटर डीज़ल पकड़ा गया था. इस तरह 5 दिनों के अंदर 950 लीटर डीजल जब्त किया है. पुलिस ने कुल 10 डीजल चोरों को गिरफ्तार किया है.
मुखबिर से मिली थी सूचना
कुसमुंडा थाना पुलिस ने डीज़ल चोरी करने वाले 10 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस की माने तो मुखबिर से सूचना मिली कि, 7 जुलाई को एसईसीएल कुसमुंडा खदान में खड़ी डंपर वाहनों से कुछ लोग डीजल चोरी कर रहे हैं. सूचना पर तत्काल कुसमुंडा थाना पुलिस के उपनिरीक्षक शिवकुमार धारी के नेतृत्व में टीम ने ग्राम खोडरी में घेराबंदी शुरू की. जहां पर कुछ लोग केन में डीजल भरकर ले जाते हुए दिखाई दिए.
शातिर चोर गिरोह का पर्दाफाश, सूने मकान और खाली खेत को करते थे टारगेट