कोरबा : शहीद पिता की प्रतिमा देख सालभर की बेटी उससे लिपट गई. शहीद के जयंती पर पूरा परिवार प्रतिमा पर फूल चढ़ाने गया हुआ था. वहीं मासूम को बताया गया कि ये उसके पिता है, ये सुनते ही बच्ची अपने पिता की प्रतिमा से जा लिपटी और पापा कहकर पुकारने लगी, इसे देख वहा खड़े हर इंसान की आंखें नम हो गईं.
शहीद पिता की प्रतिमा देख छलका मासूम बेटी का प्यार
शहीद पिता की प्रतिमा देखकर उनकी एक साल की बेटी पिता को दुलार करने से रोक नहीं पाई. इस दृश्य को देखकर हर इंसान की आंखें नम हो गई.
24 जनवरी 2018 को सघन नक्सल प्रभावित इलाके में वीरता दिखाते हुए नक्सलियों से लोहा लेते हुए सब इंस्पेक्टर मूलचंद्र कंवर शहीद हो गए थे. शहीद ने ओरछा के अबूझमाड इलाके में नक्सलवादियों ने घात लगाकर जवान पर हमला किया, जिसका मूलचंद्र ने साहस के साथ जवाबी फायरिंग किया था, जिसके बाद नक्सलियों को पीछे हटना पड़ा, लेकिन मुठभेड़ में मूलचंद्र को गोली लगी, जिसकी वजह से शहीद ने दम तोड़ दिया.
जिस समय मूलचंद्र शहीद हुए थे, उस समय उनकी बिटियां गर्भ में थी. जब एक साल बाद बिटिया ने अपने पिता की प्रतिमा देखी, तो लगातार उन्हें चुमने लगी, शहीद पिता के लिए बेटी का ऐसा प्यार देख वहा खड़े हर इंसान की आंखें भर गईं.