कोरबा: कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकारण जारी है. जिले में अब तक 1 लाख 30 हजार 10 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है. स्वास्थ्य विभाग ने हर दिन 15 हजार लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया है. लेकिन इसके अनुपात में वैक्सीन की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. मंगलवार को भी महज 10 हजार लोगों को ही टीका लगाया जा सका. अधिकारियों का दावा है कि वैक्सीन की कमी नहीं है. बावजूद इसके अब भी लोग बिना वैक्सीन लगाए वापस लौट रहे हैं.
शहरी इलाकों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण का अभियान जारी है. 45 साल से ज्यादा के लोगों का शत-प्रतिशत कोरोना वैक्सीनेशन का लक्ष्य जिला प्रशासन ने रखा है. टीकाकरण केन्द्रों में पर्याप्त संख्या में वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित करने बुधवार को भी वैक्सीनेशन वैन रायपुर भंडार गृह भेजी गई है. रायपुर से लगभग 20 हजार से अधिक टीके की डोज जिले को मिलने की संभावना है.
रायपुर में 9 से 19 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन, कहां सख्ती, कहां छूट ?