छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: पुलिस जवानों पर फायरिंग मामले में झारखंड सीमा से एक आरोपी गिरफ्तार - जवानों पर फायरिंग

करीब 2 साल पहले हुई लूट की वारदात में शामिल 4 में से 2 फरार आरोपियों में से एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : May 19, 2019, 2:14 PM IST

Updated : May 19, 2019, 2:57 PM IST

कोरबा: जिले में पुलिस ने सफलता हासिल की है. करीब 2 साल पहले हुई लूट की वारदात में शामिल 4 में से 2 फरार आरोपियों की पुलिस लगातार खोज कर रही थी जिसमें से एक आरोपी राकेश विश्वकर्मा को पुलिस ने रांची बॉर्डर से गिरफ्तार किया है. वहीं लूट के मास्टरमाइंड रंजीत तिर्की की रांची जेल में मौत हो गई है.

आरोपी गिरफ्तार

जवानों पर की थी फायरिंग
2 साल पहले शहर के पावर हाउस मार्ग पर मौजूद एक ज्वेलर्स में चार डकैतों ने लूटपाट की नियत से धावा बोला था. हालांकि लुटेरे वारदात को अंजाम देने में नाकामयाब साबित हुए थे. वहां से भागते वक़्त डकैतों ने घटनास्थल के पास मौजूद पुलिस के जवानों पर फायरिंग कर उन्हें घायल कर दिया था.

एक आरोपी गिरफ्तार
इस वारदात को अंजाम देने वाले चार में से दो आरोपियों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, वहीं अन्य दो आरोपियों की तालाश की जा रही थी. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश बढ़ई ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि छत्तीसगढ़-झारखंड बॉर्डर पर दोनों आरोपी छिपे हो सकते हैं. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दबिश दी और एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

Last Updated : May 19, 2019, 2:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details