छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोंडागांव में जिला पंचायत सीईओ ने किया गौठानों का औचक निरीक्षण - chhattisgarh news

कोंडागांव में जिला पंचायत सीईओ डीएन कश्यप ने बडे़राजपुर ब्लॉक के बाड़ागांव, मछली और लिहागांव का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने यहां मौजूद गौठानों को मल्टीएक्टिविटी सेंटर बनाने के लिए महिला समूह के मांग के अनुरूप सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.

inspection of Gothan
गौठान का औचक निरीक्षण

By

Published : Jul 23, 2020, 3:53 PM IST

कोंडागांव : जिला पंचायत CEO डीएन कश्यप ने बारिश के दौरान छाता लेकर बडे़राजपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत बाड़ागांव, मछली और लिहागांव के गौठानों का औचक निरीक्षण किया और अधिकारियों को स्व-सहायता समूह की मांग के अनुसार सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.

गौठान का औचक निरीक्षण

जिला पंचायत CEO ने मानिकपुर में बने गौठान का भी निरीक्षण किया. गौठान में बन रहे मुर्गी शेड में गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य होने के कारण संबंधित तकनीकी सहायक और रोजगार सहायक को फटकार भी लगाई और निर्माण कार्यों का प्रतिदिन निरीक्षण करते हुए गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए.

गौठानों को मल्टीएक्टिविटी सेंटर बनाने का निर्देश

मछली और लिहागांव गांव में बने गौठानों के निरीक्षण के दौरान वहां मौजूद समूह की महिलाओं की रुचि और मांग के अनुसार उनकी आजीविका संवर्धन से जुड़े कार्यों का अवलोकन, क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए. सभी गौठानों को मल्टीएक्टिविटी सेंटर बनाने के लिए वहां बकरी, मुर्गी और सूअर पालन शेड निर्माण करने और समूह के मांग के अनुसार तकनीकी सहायक को प्रस्ताव बनाने के लिए कहा है. सभी गौठानों में वर्मी टैंक इनर CPT निर्माण और तार फेंसिंग के कार्य को जल्द पूरा करने का निर्देश दिए हैं.

पढ़ें:-दुर्ग : मुख्यमंत्री बघेल ने पाटन में की 'गोधन न्याय योजना' की शुरुआत

गोधन न्याय योजना का फायदा बताया

जिला पंचायत सीईओ ने निरीक्षण के दौरान गौठन में मौजूद स्व सहायता समूह की महिलाओं को 'गोधन न्याय योजना' के तहत गोबर खरीदी और वर्मी कंपोस्ट बनाने के संबंध में बताया और उन्हें प्रतिदिन रजिस्टर मेंटेन करने के लिए कहा. निरीक्षण के दौरान जनपद पंचायत सीईओ अशोक ठाकुर, जिला मिशन प्रबंधक बिहान विनय सिंह, सहायक परियोजना अधिकारी मनरेगा त्रिलोकी अवस्थी, एसडीओ और अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details