छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आईटीबीपी की ट्रेनिंग से कोंडागांव के युवाओं को मिला नया जीवन, बस्तर फाइटर्स में हुआ चयन - युवाओं का चयन बस्तर फाइटर्स में

बस्तर में तैनात सुरक्षाबलों की टीम युवाओं के लिए वरदान बन चुके हैं. कोंडागांव में भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस के जवानों ने 19 युवाओं को नियमित ट्रेनिंग दी. जिसके बदौलत कोंडागांव के इन युवाओं को बस्तर फाइटर्स में चयन हुआ है.

कोंडागांव के युवाओं बस्तर फाइटस्तर फाइटर्स में हुआ चयनर्स में हुआ चयन
कोंडागांव के युवाओं बस्तर फाइटस्तर फाइटर्स में हुआ चयनर्स में हुआ चयन

By

Published : Aug 21, 2022, 3:34 PM IST

Updated : Aug 21, 2022, 3:55 PM IST

कोंडागांव/रायपुर: बस्तर में तैनात सुरक्षाबलों के जवान सामाजिक दायित्व की भूमिका का निर्वहन करते हैं. समय समय पर सुरक्षाबलों के जवानों की तरफ से ग्रामीणों को मदद पहुंचाई जाती है. सोशल रिस्पॉन्सबिलिटी के तहत जागरुक प्रहरी की भूमिका निभाते हुए सुरक्षाबलों के जवान अपनी भूमिका निभाते हैं. ऐसा ही कोंडागांव में हुआ है. यहां आईटीबीपी 29वीं बटालियन के जवानों ने ग्रामीणों को ट्रेनिंग दी. इस ट्रेनिंग की बदौलत 19 युवाओं का चयन बस्तर फाइटर्स में हुआ.

आईटीबीपी की ट्रेनिंग से कोंडागांव के युवाओं को मिला नया जीवन

यह भी पढ़ें:कांकेर के नक्सल प्रभावित कोयलीबेड़ा में खुला लाइब्रेरी

आईटीबीपी के प्रवक्ता विवेक पांडेय ने बताया कि "15 अगस्त, 2022 को घोषित रिजल्ट में 136 आईटीबीपी प्रशिक्षित युवाओं में से 19 के नाम मेरिट सूची में स्थान मिला है. बस्तर फाइटर्स 2021-22 के लिए चुने गए हैं. सूची में 13 पुरुष और 6 महिला उम्मीदवार शामिल हैं. जबकि एक महिला उम्मीदवार को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है."

29वीं बटालियन आईटीबीपी ने इन स्थानीय युवाओं को कोंडागांव जिले के फरासगांव, मुंजमेटा, झाडा और धौडाई में अपने कंपनी ऑपरेटिंग बेस पर प्रशिक्षित किया. जिन्हें छत्तीसगढ़ में अत्यधिक नक्सली प्रभावित क्षेत्रों के रूप में जाना जाता है.छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र के सात जिलों में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ‘बस्तर फाइटर्स’ का गठन किया गया है. इसमें 2021-22 में भर्ती प्रक्रिया के दौरान बस्तर के सात जिलों में से प्रत्येक से 300 जवानों के रूप में 2,100 कांस्टेबलों की भर्ती कर रहा है.

Last Updated : Aug 21, 2022, 3:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details