कोंडागांव: खुबडोबरा में 17 अप्रैल की शाम शादी कार्यक्रम के दौरान बिजली सप्लाई बाधित हो गई. युवक कुलदीप कोर्राम बिजली कनेक्शन को सुधारने की कोशिश कर रहा था. इसी बीच उसे बिजली का करंट लग गया, जिससे कुलदीप बेहोश हो गया था. परिजनों ने बताया कि 108 एम्बुलेंस को कई बार कॉल लगाया गया, पर किसी ने कॉल रिसीव नहीं किया. जिसके बाद परिजनों ने पीड़ित को बाइक से कोंडागांव जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों द्वारा युवक की मृत घोषित कर दिया.
अस्पताल परिसर में शव रखकर किया हंगामा: युवक की मौत पर परिजनों ने कोंडागांव जिला अस्पताल परिसर में शव रखकर हंगामा किया. मामले में परिजनों ने हादसे के बाद समय पर 108 एंबुलेंस नहीं मिलने और 108 एम्बुलेंस को कॉल लगाने पर कॉल रिसीव नहीं करने का आरोप लगाया है. परिजन मृतक के शव को अस्पताल कर्मियों द्वारा पोस्टमार्टम करवाने हेतु मॉर्च्यूरी में इसे शिफ्ट करने नहीं दे रहे थे. 108 एंबुलेंस पर अनियमितता का आरोप लगाते हुए परिजन हंगामा करते रहे.