कोंडागांव: कोरोना वायरस से निपटने और बचाव के लिए अस्पताल वार्ड के कुछ युवाओं ने नेक पहल की है. युवाओ ने जुगाड़ से एक सैनिटाइजर स्प्रेयर बनाया है, जो कि मार्ग से होकर आने-जाने वाले लोगों को सैनिटाइज करेगा.
कोरोना से बचाव के लिए अनोखा सैनिटाइजर स्प्रेयर, ऐसे करेगा काम - कोरोना वायरस से बचाव
विश्व में फैले कोरोना वायरस से निपटने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं. सरकार भी कई नई तरकीब ला रही है. इस बीच कोंडागांव के कुछ युवाओं ने जुगाड़ से सैनिटाइजर स्प्रेयर बनाया है, जो कि आने-जाने वालों को सैनिटाइज करेगा.
जुगाड़ से बनाया सैनिटाइजर स्प्रेयर
बता दें, शादी-विवाह में पार्टी के मुख्य द्वार पर खुशबू फैलाने के लिए एक फैन लगाया जाता है, जिससे इत्र का छिड़काव किया जाता है. युवाओं ने एक ड्रम में सैनिटाइजर डालकर उसके ऊपर फैन को एडजस्ट किया है, जिससे वह आने-जाने वालों को सैनिटाइज करेगा. इस काम के लिए इन युवाओं की खूब सराहना हो रही है.
Last Updated : Apr 13, 2020, 11:34 AM IST