कोंडागांव:छत्तीसगढ़ राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना अंतर्गत सोमवार को गोधन न्याय योजना का शुभारंभ किया गया. प्रदेश के सभी जिलों में गोधन न्याय योजना की शुरूआत की गई. छत्तीसगढ़ महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष फूलोदेवी नेताम ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव रविघोष के गृहग्राम में गोधन न्याय योजना का शुभारंभ किया .
छ्त्तीसगढ़ में पहले दिन 2 हजार क्विंटल गोबर की खरीदी, हजारों पशुपालकों ने बेचा गोबर
सरकार ने गोबर का परिवहन व्यय सहित दो रुपये प्रति किलो दाम तय किया है. योजना की शुरुआत के लिए राज्य के महत्वपूर्ण त्यौहारों में शामिल हरेली तिहार को चुना था. वहीं महिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष फूलोदेवी नेताम ने कहा ग्रामीण क्षेत्रो में इस योजना से लाभ होगा. इसके साथ ही बेरोजगार लोगों को रोजगार भी उपलब्ध होगा.