छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महिला स्वास्थ्यकर्मियों के जज्बे को सलाम, मुश्किलों की नदी पार कर पहुंचा रही जिंदगी - महिला स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता

बड़ेडोंगर सेक्टर के अंदरूनी क्षेत्रों में स्थित उप स्वास्थ्य केंद्रों में पदस्थ महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता उफनती नदी के तेज बहाव और डगमगाती नाव में सवार होकर अपनी जान की बिना परवाह किए लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करा रही हैं.

नाव में सवार होकर जाती हैं ड्यूटी

By

Published : Oct 20, 2019, 10:04 PM IST

Updated : Oct 20, 2019, 11:50 PM IST

कोंडागांव: जिले के फरसगांव विकासखंड के चिंगनार की महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता किसी मिसाल से कम नहीं है, जो चुनौतिपूर्ण परिस्थितियों में भी जन-जन को स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचा रही हैं. साथ ही सेक्टर बैठक में भी बराबर उपस्थिति दर्ज करा रही हैं.

महिला स्वास्थ्यकर्मियों के जज्बे को सलाम

दरअसल, बड़ेडोंगर सेक्टर के अंदरूनी क्षेत्रों में स्थित उप स्वास्थ्य केंद्रों में पदस्थ महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता जो नाव में सवार दिख रही हैं. वो उफनते नदी के तेज बहाव और डगमगाती नाव में खुद की सलामती को दांव पर लगाकर इलाके की महिलाओं को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करा रही हैं.

नदी पार उप स्वास्थ्य केंद्र

बता दें कि ये तस्वीर सेक्टर बड़ेडोंगर के अंतर्गत नदी पार उप स्वास्थ्य केंद्र चिंगनार में पदस्थ महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता की है, जो पिछले कई वर्षों से नदी पार कर ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करा रही हैं. साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों को क्रियान्वित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं. जो वकई काबिल-ए-तारीफ है.

Last Updated : Oct 20, 2019, 11:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details