कोण्डागांव: जिले के फरसगांव अंतर्गत गांव पासंगी के बड़ेपारा में पति-पत्नी के बीच मामूली सी बात पर विवाद हुआ, विवाद के दौरान धक्का-मुक्की होने से पत्नी को चोट आई. इसके बाद उसे जगदलपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान पत्नी की मौत हो गई.
सब्जी बनाने को लेकर पति-पत्नी के बीच हुआ झगड़ा, गई पत्नी की जान - फरसगांव न्यूज
कोंडागांव जिले के फरसगांव के पासंगी में पति-पत्नी के बीच सब्जी बनाने को लेकर विवाद हो गया. पति-पत्नी के बीच धक्का-मुक्की में पत्नी गिर जाने से बेहोश हो गई. वहीं इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
आरोपी पति गिरफ्तार
सब्जी बनाने को लेकर विवाद
फरसगांव थाना प्रभारी ने बताया कि घडवाराम मरकाम और उसकी पत्नी मंगल बाई के बीच घर पर सब्जी बनाने के नाम पर कहा-सुनी हो गई. इसके बाद पति ने अपनी पत्नी के साथ धक्का-मुक्की की और मंगली बाई गिर कर बेहोश हो गई. उसकी स्थिति नाजुक होने के चलते जगदलपुर मेडिकल कालेज रेफर किया गया. वहां इलाज के दौरान मंगला की मौत हो गई. वहीं मौत की खबर सुनकर आरोपी पति फरार था, जिसे मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया.