कोंडागांव:रविवार को घोषित जनता कर्फ्यू का असर पूरे जिले में दिखाई पड़ रहा है. सुबह से ही मुख्य मार्ग सहित चौक चौराहे विरान नजर आ रहे हैं. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के प्रयास के तौर पर 22 मार्च को जनता कर्फ्यू घोषित किया गया था.
कोंडागांव: जनता कर्फ्यू में नहीं लगा साप्ताहिक बाजार, लोगों का मिला समर्थन - जनता कर्फ्यू कोंडागांव
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के प्रयास के तौर पर 22 मार्च को जनता कर्फ्यू घोषित किया गया था. रविवार का दिन नगर में साप्ताहिक बाजार का होता है. लेकिन वहां भी सन्नाटा रहा.
जनता कर्फ्यू में नहीं लगा साप्ताहिक बजार
लोगों ने कोरोना वायरस को लेकर चल रही लड़ाई में सरकार का पूरी तरह से समर्थन किया है. रविवार का दिन नगर में साप्ताहिक बाजार का होता है, लेकिन वहां भी सन्नाटा रहा. जिले का सबसे बड़ा साप्ताहिक बाजार रविवार को यहां लगता है पर वह बंद रहा. इस दौरान प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा.
Last Updated : Mar 22, 2020, 7:32 PM IST