कोंडागांव: महात्मा गांधी वार्ड आड़काछेपडा में माजीसा राइस मिल और जेके राइस मिल के खिलाफ एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया है. वार्ड के लोग राख, धुआं और गंदे पानी से परेशान हैं. उन्होंने मिल हटाओ संघर्ष समिति के बैनर तले जिला कार्यालय के सामने धरना दिया. प्रदर्शनकारियों ने डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा है.
मिल हटाओ संघर्ष समिति द्वारा किए जा रहे आंदोलन को सीपीआई कोंडागांव ने भी समर्थन दिया है. साथ ही डाॅ.अम्बेडकर सेवा संस्थान ने भी वार्डवासियों का समर्थन किया है. पारावासियों ने जिला कार्यालय में पहुंचकर डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए प्रशासन को चेतावनी दी है. उनका कहना है कि यदि मांग पूरी नहीं होती है तो वे उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे.