Voting Preparation In Kondagaon कोंडागांव जिले में मतदान की तैयारियां पूरी, आदर्श और पिंक बूथ से मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर जोर - पिंक बूथ
Voting Preparation In Kondagaon छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को होगा.जिसके लिए तैयारियां अंतिम चरणों में है.कोंडागांव में मतदान को लेकर कैसी तैयारियां हैं इसकी जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी ने दी है.ईटीवी भारत से खास बातचीत में जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सोनी ने बताया कि मतदान के लिए जिले में कैसी व्यवस्था है.Kondagaon Assembly Seat
कोंडागांव :छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव होना है. पहले फेज के लिए 20 विधानसभा सीटों में 7 नवंबर को मतदान होगा. बस्तर और दुर्ग संभाग में 7 नवंबर को चुनाव संपन्न होंगे. 7 नवंबर को पहले फेज के मतदान के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर कोंडागांव से ईटीवी भारत के संवाददाता सुनील यादव ने खास बातचीत की है.
जिले मतदान की तैयारी की गई पूरी :जिला निर्वाचन अधिकारी और कोंडागांव कलेक्टर दीपक सोनी ने बताया कि कोंडागांव जिले के दो विधानसभा कोंडागांव और केशकाल के साथ नारायणपुर विधानसभा का कुछ क्षेत्र कोंडागांव जिले में आता है. कोंडागांव जिले में निर्वाचन आयोग के टाइम टेबल के मुताबिक 7 नवंबर को मतदान होगा. इसके लिए जिले में पूरी तैयारी कर ली गई है.
संवेदनशील जगहों पर बूथ स्थापित :कलेक्टर के मुताबिक जिले में कुल 588 मतदान केंद्र हैं. पहले जिले में 550 मतदान केंद्र थे. अब 38 मतदान केंद्र बढ़ाए गए हैं. जो पहले संवेदनशील क्षेत्र में आते हैं. इन जगहों पर पहले 10 या 12 किलोमीटर चलकर जाना पड़ता था. लेकिन अब उनके गांव में ही अब मतदान के लिए सुविधा दी गई है.पोलिंग बूथ स्थापित कर दिए गए हैं. संवेदनशील बूथों में वॉल राइटिंग कंप्लीट कर ली गई है. 7 नवंबर की डेट सभी को बताई गई है. सुबह 7 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा.
विधानसभा में बनाए गए आदर्श और पिंक बूथ :प्रत्येक विधानसभा में 10 पिंक बूथ बनाए गए हैं.जो पूरी तरह से महिलाएं ही संचालित किए जाएंगे. वहीं विधानसभा क्षेत्र में दिव्यांगजनों के लिए भी एक बूथ बनाया गया है.जिसमें सभी दिव्यांगजन कर्मी होंगे.वहीं युवाओं को मतदाने में हिस्सा लेने के लिए युवा बूथ भी बनाए गए हैं. विधानसभा में कुल 12 स्पेशल बूथ भी होंगे. जिन्हें आदर्श बूथ नाम दिया गया है.
आचार संहिता का पालन करवाने के लिए टीम गठित :समय-समय पर पॉलीटिकल पार्टियों की मीटिंग करके उनको भी आदर्श आचार संहिता के बारे में बताया गया है. पूरे जिले में 15 FST टीम पूरे जगह दौरा करके आदर्श आचार संहिता का पालन हो रहा है या नहीं इस पर निगरानी रख रही है. इसी के साथ स्टेटिक सर्विलांस टीम भी नियुक्त की गई है.जितनी भी सभाएं या इवेंट हो रहे हैं सभी की वीडियो ग्राफी भी की जाती है. वीडियोग्राफी के बाद सीडी बनती है. वह वीडियो वीविंग टीम को जमा करते हैं. वीविंग टीम सीडी देखती है और फिर जो खर्च होता है उसे प्रत्याशी के खाते में जोड़ा जाता है.
मतदान केंद्रों में सभी सुविधाएं :सभी मतदान केंद्रों मे सुविधाओं पर ध्यान दिया गया है.जैसे शौचालय, रैंप, पानी की सुविधा, बिजली की सुविधा, शेड जरुर होना चाहिए. जिले में जो दिव्यांगजन हैं और जो सीनियर सिटीजन और 80 प्लस हैं. उनको घर पर वोटिंग की सुविधा का विकल्प उपलब्ध कराया गया है. उनकी सहमति के अनुसार जितने आवेदन आए हैं उन पर घर पर वोटिंग के लिए उस पर कार्रवाई की जा रही है. इसके लिए अलग टीमें बनाईं गई हैं.कोंडागांव विधानसभा क्षेत्र के लिए 5 टीम बनीं हैं. केशकाल विधानसभा क्षेत्र के लिए 6 टीम बनी हैं. निर्वाचन आयोग के नियमों के अनुसार उनके जितने मार्गदर्शन हैं निर्देश है उनके अनुसार जिला प्रशासन कार्रवाई में जुटा हुआ है.चुनावी की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है.6 नवंबर को मतदान सामग्री बांटी जाएगी.