कोंडागांवःजिले के ग्राम पंचायत मांदागांव के लोगों ने लोकतंत्र में एक अनोखी पहल की है. ग्रामीणों ने एक राय बनाकर एकता का परिचय दिया है और नई पंचायत होने की वजह से चुनाव के फिजूल खर्च को रोकने के लिए पंच और संरपंच का निर्विरोध चयन किया है.
पंच और संरपंच निर्विरोध चुनाव ग्राम पंचायत कोटपाड़ का आश्रित ग्राम मांदागांव के लोगों ने नए ग्राम पंचायत की मांग की थी. जिसपर प्रशासन ने सीमांकन के दौरान मांदागांव को नई पंचायत बनाई गई है. वहीं गांव के जनप्रतिनिधी और वरिष्ठ नागरिकों ने सूझ-बूझ का परिचय देते हुए सभी वार्डों सहित संरपच और उपसंरपंच का निर्विरोध चयन करने का फैसला लिया.
निर्विरोध चुने जनप्रतिनिधि
नई ग्राम पंचायत में जनप्रतिनिधियों को निर्विरोध चुनेने के बाद ग्रामीणों ने कहा कि 'यह नवगठित पंचायत के लिए ऐतिहासिक पल है. उन्होंने बताया कि 'नवगठित पंचायत की यह पहला आम पंचायत चुनाव है, जिसमें गांववालों के बीच युवाओं और बुजुर्गों ने आपसी सहमति बनाकर सरपंच का चुनाव किया है.
पढ़ेंः-रायपुर और बिलासपुर के मेयर लेंगे शपथ, सीएम भूपेश बघेल होंगे शामिल
ग्राम पंचायत मांदागांव में ग्रामीणों ने सरपंच पद के लिए फुलमा मरापी, उपसरपंच पद पर श्रवण कुमार शार्दूल और वार्ड पंच के लिए फुलेश्वरी प्रधान, निर्मला गावडे, समीला राना, उषाबाई भोयर, रामनाथ सेठिया, मन्नू राम मरापी, सुग्गो पांडेय, मानुराम मंडावी, मैनुराम नाग, का चयन सर्वसम्मति से किया है.