कोंडागांव:कोंडागांव पुलिस थाना के कबोंगा गांव में 9 जनवरी 2023 को धर्मान्तरण के मामले में मारपीट का मामला सामने आया था. जिसमें गांव के ही एक व्यक्ति की धर्मान्तरण के मामले में कई लोगों ने पीटाई कर दी थी. मामले पुलिस के संज्ञान में आने पर पुलिस ने व्यक्ति और उसकी पत्नी को रेस्क्यू कर गांव से निकाल सुरक्षित जगह पहुंचाया था.
क्या है पूरा मामला: कबोंगा सरपंच नोलू राम मरकाम ने बताया कि "गांव के ही एक व्यक्ति सरादू राम नेताम ने कुछ वर्ष पहले ईसाई धर्म अपनाया था. जिसके बाद वह यहां से चला गया था. लेकिन अभी कुछ माह पहले ही वह अपने गांव लौटा था. जिसके बाद से ग्रामीणों में नाराजगी थी. गांव वाले धर्मांतरण को लेकर सरादू से लगातार वाद विवाद कर रहे थे. 9 जनवरी 2023 को कुछ ग्राम वासियों ने सरादू राम नेताम के साथ मारपीट की, जिसमें उसकी स्वयं की मां भी शामिल थी.
पुलिस ने बीचबचाव कर बचाई जान: व्यक्ति और उसकी पत्नी को रेस्क्यू मारपीट की सूचना मिलने पर कोंडागांव पुलिस गांव पहुंची और मारपीट में बीच बचाव किया. पुलिस ने व्यक्ति और उसकी पत्नी को रेस्क्यू कर गांव से निकाल सुरक्षित जगह पहुंचाया था. मामले में मारपीट के दौरान बनाए गए वीडियो फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की पहचान की है. जिसके बाद बुधवार को पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है.