छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोण्डागांव में धर्म परिवर्तन पर महिलाओं की पिटाई, आरोपी पर कार्रवाई हुई थी गांववालों ने पुलिस से की हाथापाई !

सिटी कोतवाली कोण्डागांव क्षेत्र के चिचडोंगरी गांव में 31 दिसंबर को 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला और अन्य ग्रामीणों की पिटाई का मामला सामने आया है. Uproar over religious conversion in Kondagaon पीड़ित ग्रामीणों का आरोप हैं कि "महिला के भतीजे ने ही ग्रामीणों के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट किया है. kondagaon latest news वहीं आरोप यह भी है कि वे सभी गैर हिन्दू धर्म के प्रति आस्था रखते हैं, इसी करण से उनके साथ मारपीट की गई है."

Uproar over religious conversion in Kondagaon
उप निरीक्षक के साथ ग्रामीणों ने की मारपीट

By

Published : Jan 2, 2023, 12:17 AM IST

कोण्डागांव में धर्म परिवर्तन पर बवाल

कोण्डागांव: मारपीट के बाद महिला गंभीर रूप से घायल हो चुकी थी. Uproar over religious conversion in Kondagaon सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची सिटी कोतवाली पुलिस की दल ने घायलों को जिला अस्पताल कोण्डागांव पहुंचाया. kondagaon latest news इधर सिटी कोतवाली कोण्डागांव के टीआई भीमसेन यादव ने धार्मिक मामले से इंकार कर दिया है.

क्या है पूरा मामला: कोण्डागांव जिला के अलग अलग थाना क्षेत्र से लगातार इस तरह की घटनाएं सामने आ रही है. police dharmantaran accused arrested police station kondagaon लगातर मूल धर्म से दूसरे धर्म में आस्था रखने वालों के साथ मारपीट या अन्य तरह से प्रताड़ित का मामला लगातार बढ़ रहा है. इसी कड़ी में 31 दिसंबर को विकासखण्ड कोण्डागांव के चिचडोंगरी से ताजा मामला सामने आया है. चिचडोंगरी के ग्रामीणों की मारपीट से घायल होकर कोण्डागांव जिला अस्पताल में दाखिल की गई पीडि़ता ने बताया कि "वे मूल धर्म से अन्य धर्म में आस्था रखने लगे हैं. इससे नाराज होकर ग्रामीणों ने उनकी, उनके पति की जमकर धुनाई कर दी हैं. इतना ही नहीं चिचडोंगरी गांव की एक अन्य महिला की उसके अपने भतीजे ने चप्पल से सरेआम पिटाई की है. मामले की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और बीच-बचाव करते हुए पीड़ितों को जिला अस्पताल कोण्डागांव पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है.

क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी: सिटी कोतवाली कोण्डागांव के टीआई भीमसेन यादव का कहना है कि "पीड़ित महिला के मकान में अवैध तरीके से लकड़ी चिरान रखा गया था. जिस पर गांव वालों ने वन सुरक्षा समिति के साथ कार्रवाई की. इस बीच पीड़ित महिला के साथ हाथापाई की घटना भी हुई हैं. शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया है. महिलाओं के साथ पिटाई का यह मामला 31 दिसंबर का है.

यह भी पढ़ें:Hot Mix Plant से बस्तर की हवा हो रही जहरीली, ग्रामीणों पर मंडरा रहा गंभीर बीमारियों का खतरा

उप निरीक्षक के साथ ग्रामीणों ने की मारपीट:चिचडोंगरी के ग्रामीण पुलिसिया कार्रवाई से नाखुश होकर लोग एक जनवरी को सिटी कोतवाली कोंडागांव पहुंचे. जहां पर उक्त मामले में विवेचना कर रहे उप निरीक्षक आनंद सोनी को ग्रामीणों ने घेर लिया और उसके साथ हाथापाई करने लगे. चिचडोंगरी की महिलाओं ने सब इंस्पेक्टर आनंद सोनी को घेर कर मारपीट करने की कोशिश की. सब इंस्पेक्टर आनंद सोनी ने दौड़-भाग कर अपनी जान बचाई. यह सारी घटना पुलिस थाना कोतवाली से कुछ दूरी पर एसडीएम कार्यालय के गेट के सामने हुआ.

ग्रामीणों को समझाइश देने पर मामला शांत हुआ: ग्रामीणों द्वारा हाथापाई से बचते सब इंस्पेक्टर आनंद सोनी भागते हुए थाना कोतवाली कोंडागांव के गेट पर पहुंचे. जहां पर पुलिस बल ने दरवाजा बंद कर ग्रामीणों की भीड़ को बाहर खदेड़ा. उक्त सभी मामलों में एसडीओपी कोंडागांव निमितेश सिंह परिहार ने बताया कि "काफी मान-मनौव्वल, समझाइश और सभी ग्रामीणों के माफी मांग लेने के बाद मामले में किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details