कोण्डागांव: मारपीट के बाद महिला गंभीर रूप से घायल हो चुकी थी. Uproar over religious conversion in Kondagaon सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची सिटी कोतवाली पुलिस की दल ने घायलों को जिला अस्पताल कोण्डागांव पहुंचाया. kondagaon latest news इधर सिटी कोतवाली कोण्डागांव के टीआई भीमसेन यादव ने धार्मिक मामले से इंकार कर दिया है.
क्या है पूरा मामला: कोण्डागांव जिला के अलग अलग थाना क्षेत्र से लगातार इस तरह की घटनाएं सामने आ रही है. police dharmantaran accused arrested police station kondagaon लगातर मूल धर्म से दूसरे धर्म में आस्था रखने वालों के साथ मारपीट या अन्य तरह से प्रताड़ित का मामला लगातार बढ़ रहा है. इसी कड़ी में 31 दिसंबर को विकासखण्ड कोण्डागांव के चिचडोंगरी से ताजा मामला सामने आया है. चिचडोंगरी के ग्रामीणों की मारपीट से घायल होकर कोण्डागांव जिला अस्पताल में दाखिल की गई पीडि़ता ने बताया कि "वे मूल धर्म से अन्य धर्म में आस्था रखने लगे हैं. इससे नाराज होकर ग्रामीणों ने उनकी, उनके पति की जमकर धुनाई कर दी हैं. इतना ही नहीं चिचडोंगरी गांव की एक अन्य महिला की उसके अपने भतीजे ने चप्पल से सरेआम पिटाई की है. मामले की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और बीच-बचाव करते हुए पीड़ितों को जिला अस्पताल कोण्डागांव पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है.
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी: सिटी कोतवाली कोण्डागांव के टीआई भीमसेन यादव का कहना है कि "पीड़ित महिला के मकान में अवैध तरीके से लकड़ी चिरान रखा गया था. जिस पर गांव वालों ने वन सुरक्षा समिति के साथ कार्रवाई की. इस बीच पीड़ित महिला के साथ हाथापाई की घटना भी हुई हैं. शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया है. महिलाओं के साथ पिटाई का यह मामला 31 दिसंबर का है.