कोंडागांव: विकासखंड बड़ेराजपुर के 18 गांवों के तेंदूपत्ता संग्राहकों को बेमौसम बारिश से भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. अचानक मौसम परिवर्तन के बाद भारी बारिश के चलते अंचल में ग्रामीण सहित वन समितियों के फड़ मुंशियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं ग्रामीणों को मुंशियों ने तेंदूपत्ता घर में सुखाने के लिए कहा है. तेंदूपत्ता सुखाने की जगह में पानी भरा हुआ है. कई गांवों के फड़ में संग्रह किए गए हजारों बंडल तेंदूपत्ता को बारिश का पानी बहा कर ले गया. मुंशियों का कहना है कि बारिश से उन्हें काफी नुकसान हो रहा है. इसलिए ग्रामीणों को भी घर पर तेंदूपत्ता सुखाने के निर्देश दिए गए हैं. यदि हालात आगे भी ऐसे ही रहे तो तेंदूपत्ता खरीदी बंद करनी पड़ सकती है.