छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोंडागांव : UDID कार्ड दिलाएगा दिव्यांगजनों को खास पहचान - kondagaon news

कोंडागांव में दिव्यांगजनों के UDID (यूनिक डिसबलिटी आईडेंटिटी ) कार्ड बनाने के लिए शिविर का आयोजन किया गया. जिले में अब तक 58 फीसदी दिव्यांगजनों का UDID कार्ड बनाया जा चुका है.

UDID Card Camp
यूडीआईडी कार्ड शिविर

By

Published : Feb 14, 2020, 8:10 AM IST

Updated : Feb 14, 2020, 11:03 AM IST

कोंडागांव:जिले में समाज कल्याण विभाग ने गुरुवार को दिव्यांगजनों के प्रमाणीकरण के लिए UDID (यूनिक डिसबलिटी आईडेंटिटी ) कार्ड बनाने के लिए शिविर का आयोजन स्थानीय NCC ग्राउंड में किया. दिव्यांगजनों के लिए विशेष पहचान पत्र UDID कार्ड आधार कार्ड की तरह ही बनाया जा रहा है. इस योजना के तहत अब तक जिले में 5 हजार 863 दिव्यांगों का UDID कार्ड बनाया जा चुका है.

यूडीआईडी कार्ड शिविर

समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक नदीम काजी ने बताया की 58 फीसदी दिव्यांग जनों का UDID कार्ड बनाया जा चुका है. उन्होंने बताया कि जिले में जिन दिव्यांगों का प्रमाण पत्र नहीं था उनके लिए शिविर का आयोजन किया गया था. इसके बाद ऑन लाइन UDID कार्ड बनाया जाएगा. भारत सरकार के निर्देश के अनुसार सभी दिव्यांग जनों का UDID कार्ड बनाया जाना है. उन्होंने बताया कि एक ही कार्ड पूरे देश भर में वैलिड रहेगा.

Last Updated : Feb 14, 2020, 11:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details