कोंडागांव:केशकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-30 के पास दो ट्रकों के बीच आपस में आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई. हादसे में एक ट्रक हेल्पर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 4 अन्य घायलों को केशकाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है.
जानकारी के मुताबिक बुधवार की रात लगभग 2 बजे नेशनल हाईवे-30 के बहीगांव-कोपरा चौक के पास रायपुर से जगदलपुर की ओर गिट्टी लेकर जा रहे ट्रक और जगदलपुर से रायपुर की ओर चावल लेकर आ रहे ट्रक के बीच आमने-सामने भिड़ंत हो गई. हादसे में ट्रक के हेल्पर पी. शक्तिबाबू की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक आंध्रप्रदेश का रहने वाला था. जबकि ट्रक चालक एस. अर्जुन गंभीर रूप से घायल हो गया है. इसके साथ ही विपरीत दिशा से गिट्टी लेकर जा रही ट्रक के चालक श्याम बाबू ,हेल्पर कुन्नूराम बाग और ट्रक में सवार बिलास कुमार यादव भी गंभीर रूप से घायल हैं. जिन्हें केशकाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है.
पढ़ें:तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, एक घायल
केशकाल थाना प्रभारी भीमसेन यादव ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और 108 के माध्यम से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.