छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोंडागांव: राष्ट्रीय राजमार्ग-30 के पास दो ट्रकों में भिड़ंत, एक की मौत - Keshkal police station incharge Bhimsen Yadav latest news

कोंडागांव के राष्ट्रीय राजमार्ग-30 के पास दो ट्रकों के बीच आपस में आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई, जिसमें एक ट्रक हेल्पर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि चार अन्य घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए केशकाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

Two trucks collided near National Highway 30 in kondagaonTwo trucks collided near National Highway 30 in kondagaon
राष्ट्रीय राजमार्ग 30 के पास दो ट्रकों में भिड़ंत

By

Published : Sep 10, 2020, 9:09 PM IST

कोंडागांव:केशकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-30 के पास दो ट्रकों के बीच आपस में आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई. हादसे में एक ट्रक हेल्पर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 4 अन्य घायलों को केशकाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है.

कोंडागांव के राष्ट्रीय राजमार्ग-30 के पास दो ट्रकों में भिड़ंत

जानकारी के मुताबिक बुधवार की रात लगभग 2 बजे नेशनल हाईवे-30 के बहीगांव-कोपरा चौक के पास रायपुर से जगदलपुर की ओर गिट्टी लेकर जा रहे ट्रक और जगदलपुर से रायपुर की ओर चावल लेकर आ रहे ट्रक के बीच आमने-सामने भिड़ंत हो गई. हादसे में ट्रक के हेल्पर पी. शक्तिबाबू की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक आंध्रप्रदेश का रहने वाला था. जबकि ट्रक चालक एस. अर्जुन गंभीर रूप से घायल हो गया है. इसके साथ ही विपरीत दिशा से गिट्टी लेकर जा रही ट्रक के चालक श्याम बाबू ,हेल्पर कुन्नूराम बाग और ट्रक में सवार बिलास कुमार यादव भी गंभीर रूप से घायल हैं. जिन्हें केशकाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है.

पढ़ें:तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, एक घायल

केशकाल थाना प्रभारी भीमसेन यादव ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और 108 के माध्यम से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

राष्ट्रीय राजमार्ग 30 के पास दो ट्रकों में भिड़ंत

छत्तीसगढ़ में लगातार हो रहे सड़क हादसे

छत्तीसगढ़ में अनलॉक की प्रक्रिया के बाद से तेजी से हादसे बढ़े हैं. आए दिन लोग हादसों के शिकार हो रहे हैं. हाल के दिनों में कई दर्दनाक हादसे हुए हैं.

छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे

  • 10 सितंबर को कवर्धा में तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, एक घायल.
  • 5 सितंबर को कोंडागांव में एक साथ हुए 2 सड़क हादसे , कई लोग घायल.
  • 5 सितंबर को रायपुर में बस और ट्रक के बीच टक्कर, 8 मजदूर की मौके पर ही मौत 20 घायल.
  • 3 सितंबर को कवर्धा में तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी टक्कर, बाल-बाल बचे लोग.
  • 2 सितंबर को बेमेतरा में दो अलग -अलग सड़क हादसे में चार लोगों की मौत.
    राष्ट्रीय राजमार्ग 30 के पास दो ट्रकों में भिड़ंत

भारत में सड़क दुर्घटना के आंकड़े

  • हर साल सड़क दुर्घटना में 3% का इजाफा हो रहा है.
  • सड़क हादसे के शिकार होने वाले 78% लोग 20 से 40 साल की उम्र के होते हैं.
  • हर साल 5 लाख लोग सड़क हादसे के शिकार हो रहे हैं.
  • हर साल सड़क हादसे से करीब 1 लाख 10 हजार लोगों की मौत होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details