छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोंडागांव पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दो इनामी नक्सली गिरफ्तार - naxalites arrested

जिला बल कोंडागांव और डीआरजी बल ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 1-1 लाख रुपए के दो इनामी नक्सलियों को गिरफ्तार किया है.

two prize naxalites arrested in Kondagaon
कोंडागांव पुलिस को मिली बड़ी सफलताकोंडागांव पुलिस को मिली बड़ी सफलता

By

Published : Feb 15, 2020, 11:05 AM IST

Updated : Feb 15, 2020, 1:08 PM IST

कोंडागांव: जिला बल कोंडागांव और डीआरजी बल ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कोटमेटा-तुमड़ीवाल के घने जंगल से दो इनामी नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी

बीते 2 दिनों में कोंडागांव पुलिस को 1-1 लाख के दो इनामी नक्सलियों को पकड़ने में सफलता मिली है. थाना मर्दापाल का जिला बल और डीआरजी बल कोटमेटा, तुमड़ीवाल, बिनता ,मर्दापाल , बेड़मा इत्यादि क्षेत्र में गश्त सर्चिंग पर रवाना हुए थे. इस दौरान टीम को आमदेई एलजीएस के दो सदस्य मनीराम कोर्राम और रायधर कश्यप को धर दबोचने में सफलता मिली है. दोनों ही नक्सली तुमड़ीवाल गांव के रहने वाले है.

दोनों नक्सलियों पर 12 से ज्यादा अपराध दर्ज

बता दें कि नक्सली मनीराम 2011 के पहले से नक्सली संगठन में जुड़कर आमदई एल.जी.एस. के लिए काम कर रहा था, जिस पर थाना मर्दापाल जिला कोण्डागांव में 2011 से अब तक 12 से भी ज्यादा मामला दर्ज हैं. वहीं रायधर कश्यप पहले जनमिलिषिया कमाण्डर था. जो बाद में आमदई एल.जी.एस. सदस्य बनकर नक्सलियों के लिए काम करने लगा. पिछले साल पुलिस मुखबिरी के शक में हुई तुमड़ीवाल के ग्रामीण की हत्या में दोनों नक्सली शामिल थे. दोनों पर हत्या,लूटपाट,मारपीट,चुनाव के दौरान मतपेटी लूटना,फायरिंग जैसे 12 से ज्यादा अपराध दर्ज है.

Last Updated : Feb 15, 2020, 1:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details