कोंडागांव:जिले के दूरस्थ और संवेदनशील क्षेत्र ग्राम पंचायत कड़ेनार में बोड़ा की सब्जी खाने से एक परिवार के 2 लोगों की मौत हो गई है. साथ ही एक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बोड़ा की सब्जी खाने से मौत कोंडागांव मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ टीआर कुंवर को जानकारी मिली कि कड़ेनार में बोड़ा की सब्जी खाने से एक परिवार की हालत गंभीर है. इसे लेकर उन्होंने खुद ही कड़ेनार जाकर पीड़ित परिवार की जांच पड़ताल की. जिसके बाद पीड़ितों को इलाज के लिए नारायणपुर जिला अस्पताल भेजा गया. इस दौरान रास्ते में ही एक की मौत हो गई.
फूड प्वॉइजनिंग से हुई मौत
डॉ कुंवर ने बताया कि जांच पड़ताल में कोरोना वायरस संक्रमण जैसी कोई भी स्थिति गांव में नजर नहीं आई है. फूड प्वॉइजनिंग के कारण इनकी मौत हुई है. डॉ. कुंवर ने ग्रामीणों को बारिश के दौरान साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने की समझाइश दी. जानकारों की मानें तो बोड़ा प्रोटीन से भरपूर होता है. लेकिन यदि इसे बिना साफ किए पाकाय या खाया जाता है तो ये सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है.
कोंडागांव: हरदेव सुसाइड अटेम्ट केस को लेकर BJYM का प्रदर्शन, जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
इलाज में देरी के कारण हुई मौत
सीएमएचओ ने बताया कि उल्टी और बुखार के बाद सिरहा-बैगा से झाड़-फूंक करवाने के चक्कर में पीड़ितों को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने में देर हो गई. इसके चलते दो महिलाओं की रास्ते में ही मौत हो गई. साथ ही एक पुरूष रासे को गंभीर हालत में नारायणपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया. डॉ कुंवर ने बताया कि एक ही परिवार के 7 लोगों ने बोड़ा की सब्जी का सेवन किया था. जिसमें 3 लोगों की हालत गंभीर है.