छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोंडागांव: पिकअप से 151 किलो गांजा बरामद, ओडिशा से लेकर एमपी जा रहे थे तस्कर

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि जगदलपुर की ओर से आ रही सफेद पिकअप से गांजा की तस्करी की जा रही है. सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने वाहन को रोककर उसकी तलाशी ली गई, जिसमें से 29 पैकेट में लपेटा हुआ151 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया.

By

Published : Oct 15, 2020, 5:19 PM IST

Updated : Oct 15, 2020, 10:26 PM IST

Hemp smuggler
गांजा तस्कर

कोंडागांव: पुलिस के हाथ एक बार फिर बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने पिकअप से 151 किलो गांजा बरामद दिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी ओडिशा से गांजा लेकर मध्यप्रदेश जा रहे थे.

गांजा तस्कर गिरफ्तार

दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस से धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है. जानकारी के अनुसार कोंडागांव एसपी सिद्धार्थ तिवारी के आदेशानुसार केशकाल पुलिस की ओर से संदिग्ध वाहनों की जांच की जा रही है.

29 पैकेट में लपेटकर रखा गया था गांजा

14 अक्टूबर को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि जगदलपुर की ओर से आ रही सफेद पिकअप से गांजा की तस्करी की जा रही है. सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने वाहन क्रमांक MP 65 GA 1750 को रोक कर तलाशी ली 29 पैकेट में लपेटा हुआ 151 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया.

पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

बदमाश ओडिशा से गांजा खरीदकर मध्यप्रदेश के अनूपपुर जा रहे थे. गांजा की अनुमानित कीमत 15 लाख रुपए बताई जा रही है. केशकाल थाना प्रभारी रोहित बंजारे ने बताया कि अवैध गांजे की तस्करी कर रहे दोनों आरोपी पुष्पेंद्र खांडे और देवेंद्र खांडे के खिलाफ अपराध क्रमांक 102/2020 धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है.

Last Updated : Oct 15, 2020, 10:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details