कोंडागांव:17 जून को भले ही प्रदेश में भूपेश सरकार (Two and a half years of Bhupesh government) के ढाई साल पूरे हो रहे हो लेकिन सरकार से ज्यादा एक्साइटेड इस समय छत्तीसगढ़ बीजेपी (Chhattisgarh BJP) है. इस वजह से पूरे प्रदेश में इस समय बीजेपी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भूपेश सरकार के ढाई साल (Two and a half years of Bhupesh government) का हिसाब मांग रही है. कोंडागांव बीजेपी कार्यालय (Kondagaon BJP Office) में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मंत्री विक्रम उसेंडी (Vikram Usendi) ने प्रेस वार्ता की और छत्तीसगढ़ सरकार पर वादाखिलाफी, धोखाधड़ी और अराजकता फैलाने का आरोप लगाया.
उसेंडी ने कहा कि पवित्र गंगाजल हाथ में लेकर जिस तरह वादों की अवहेलना की गई. ऐसा उदाहरण देश में और कही देखने को नहीं मिला. शराबबंदी का वादा किया गया. लेकिन शराब की घर पहुंच सेवा मिलने लगी. हाल ही में महासमुंद में 6 लोगों की ट्रेन से कटकर मौत की जो हृदय विदारक घटना हुई. उसके पीछे की मुख्य वजह भी शराब ही निकलकर सामने आई.
'अपराधगढ़ बना छत्तीसगढ़'
विक्रम उसेंडी (Vikram Usendi ) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि शांति का टापू रहा छत्तीसगढ़ अपराधगढ़ में बदलता जा रहा है. चाकूबाजी, हत्या, बलात्कार, चोरी, डकैती और लूटपाट के हजारों मामलो के बीच कई ऐसे मामले है जो दर्ज भी नहीं हो पाते हैं.
'किसानों के कर्ज के जाल में फंसाया'
छत्तीसगढ़ सरकार (chhattisgarh government) ने जनघोषणा पत्र में किसानों को कर्जमुक्त करने का दावा किया लेकिन इसके उलट प्रदेश के किसानों को कर्ज के जाल में फंसा दिया. पीसीसी चीफ मोहन मरकाम (PCC Chief Mohan Markam) ढिंढोरा पीट रहे हैं कि तेंदूपत्ता की सर्वाधिक खरीदी उनकी सरकार ने की है. जबकि उन्हें बताना चाहिए कि इससे कितने संग्राहक परिवारों को फायदा पहुंचा है. इस सरकार मे तेंदूपत्ता संग्रहण केवल अधिकारियों, ठेकेदारों और राजनेताओं की 'अवैध कमाई' का एक बहुत बड़ा जरिया बनकर रह गया है. जबकि तेंदूपत्ता संग्राहकों (Tendu leave collector) के 'हित-संवर्धन' में भाजपा की सरकार सबसे आगे रही और उसकी तेंदूपत्ता नीतियों ने आदिवासी इलाकों की किस्मत को चमका दिया.