छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि, पुलिस जवानों पर पुष्पवर्षा कर किया सम्मान

कोंडागांव में कारगिल विजय दिवस के मौके पर व्यापारियों ने शहीदों को याद कर श्रद्धांजलि दी.

kargil-vijay-diwas-
कारगिल विजय दिवस

By

Published : Jul 27, 2020, 9:19 AM IST

Updated : Jul 27, 2020, 10:10 AM IST

कोंडागांव :26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है. आज ही के दिन 1999 में पाकिस्तान की कायराना हरकत का करारा जवाब देते हुए भारतीय सेना ने उसे रणभूमि में धूल चटा दी थी. 60 दिनों तक चले इस युद्ध में भारतीय सेना के कई वीर जवान शहीद हुए थे, लेकिन आखिरकार पाकिस्तान को परास्त करते हुए हमारी सेना ने जीत का परचम लहराया था. कोंडागांव के फरसगांव के व्यापारियों ने कारगिल युद्ध में अपने अदम्य साहस और शौर्य का परिचय देते हुए देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि दी.

कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

पुलिस जवानों का हुआ सम्मान
वहीं जिले में कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए एक हफ्ते का लॉकडाउन किया गया है. फरसगांव पुलिस शहर में लगातार फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से सेफ रहने की अपील कर रही है. व्यापारियों ने फ्लैग मार्च निकालने वाले पुलिस जवानों पर पुष्पवर्षा कर और उन्हें भेंट देकर उनका सम्मान किया है.

पुलिस जवानों पर पुष्पवर्षा

पढ़ें- कोरबा: कारगिल विजय दिवस पर वीर जवानों को दी गई श्रद्धांजलि

21 साल पहले हुआ था युध्द

पुलिस जवानों पर पुष्पवर्षा
पुलिस जवानों पर पुष्पवर्षा

21 साल पहले कारगिल युद्ध में भारत ने पाकिस्तान को जबरदस्त शिकस्त दी थी. पाकिस्तान एक बार फिर अपने नापाक मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाया, जिसके बाद उसे पीठ दिखाकर भागना पड़ा. यह युद्ध पूरे 60 दिन चला था, जो इतिहास के सबसे लंबे समय तक चलने वाले युद्धों में से एक है. इस युद्ध में भारत के 527 से अधिक जवान शहीद हुए थे. वहीं 1300 से ज्यादा घायल हो गए थे. 26 जुलाई 1999 के दिन भारतीय सेना ने कारगिल युद्ध के दौरान चलाए गए ‘ऑपरेशन विजय’ को सफलतापूर्वक अंजाम दिया था. भारतीय सेना ने भारत की भूमि से घुसैपठियों को भगाने के साथ-साथ उनका साथ दे रहे पाकिस्तानी सेना पर जबरदस्त प्रहार किया था. जिसके बाद पाकिस्तानी सेना को पीछे हटना पड़ा.

Last Updated : Jul 27, 2020, 10:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details