कोंडागांव: ग्राम चेरंग के आदिवासी साल 2012 से वनाधिकार पट्टा की मांग कर रहे हैं. लेकिन आज तक उन्हें वनाधिकार पट्टा नहीं मिला. परेशान ग्रामवासियों ने कलेक्टर से मुलाकात का सिलसिला जारी है. पिछसे सप्ताह भी वनाधिकार पट्टा के लिए आवेदन देने ग्राम चेरंग से आदिवासी किसान कलेक्टर के पास पहुंचे थे. वहीं बुधवार को भी आदिवासी किसानों ने कोंडागांव पहुंचकर अपने अधिकार की मांग की इस दौरान सीपीआई के जिला सचिव तिलक पांडे औक कम्युनिस्ट नेता बिरज नाग भी मौजूद रहे.
सीपीआई नेता बिरज नाग ने कहा कि ग्राम चेरंग के ग्रामीण 2012 से अपने जंगल और जमीन के पट्टे के लिए भटक रहे हैं. एक तरफ तो सरकार आदिवासियों के हित की बातें करती है वहीं ये ग्रामीण सालों से वनाधिकार पट्टा बनवाने भटक रहे हैं. कई बार कलेक्टर को भी आवेदन दिया गया पर कोई सुनवाई नहीं हुई.