छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

केशकाल घाटी में ट्रेलर पलटने से लगा लंबा जाम, 3 घंटे बाद बहाल हुई सेवा

कोंडागांव के केशकाल घाटी में ट्रेलर पलटने से 3 घंटे तक जाम लगा रहा. घटना के बाद घाटी के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी रही. फिलहाल ट्रेलर और मिक्चर मशीन को सड़क से हटा दिया गया है.

Traffic Jam in Keshkal valley of  kondagaon due to trailer overturned
केशकाल घाटी में ट्रैफिक जाम

By

Published : Jul 11, 2020, 8:56 PM IST

कोंडागांव:केशकाल घाटी में ट्रेलर पलटने से शनिवार की सुबह लगभग 6 बजे से 10 बजे तक जाम लगा रहा. जाम के दौरान घाटी के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी रही, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. घटना की सूचना मिलते ही केशकाल पुलिस ने मौके पर पहुंच कर क्रेन की मदद से ट्रेलर को हटवाया, जिसके बाद ही आवागमन सही हो पाया.

केशकाल घाटी में जाम

बता दें कि लॉकडाउन की वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग-30 में वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगा हुआ गया था, लेकिन जब से लॉकडाउन खुला है तब से राष्ट्रीय राजमार्ग-30 में वाहनों की आवाजाही पहले से ज्यादा हो गई है. इसी कड़ी में शनिवार को एक लंबे अरसे के बाद केशकाल घाटी में ट्रेलर के पलटने से घंटों जाम लगे रहने की घटना सामने आई है, जिसमें जगदलपुर से रायपुर की ओर मिक्चर मशीन लोड कर जा रही ट्रेलर घाट के पांचवे मोड़ में उतरते वक्त अनियंत्रित होकर सड़क के बीचों-बीच पलट गई. इसकी वजह से ट्रेलर में लोड मिक्चर मशीन भी सड़क पर पलट गई. घटना के बाद घाट के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी रही, जिसमें से 4-5 बसें भी फंसी हुई थी. वहीं 3 से 4 घंटों तक जमा लगने की वजह से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.

ट्रेलर पलटने से केशकाल घाटी में जाम

जाम की वजह से फंसे रहे सैकड़ों वाहन

घटना की सूचना मिलते ही केशकाल थाना प्रभारी भीमसेन यादव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. साथ ही क्रेन को बुलवाकर मिक्चर मशीन और ट्रेलर को सड़क से हटाने की कोशिश में लग गए. कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार 3 घंटे बाद मिक्चर मशीन और ट्रेलर को सड़क से हटाया गया, जिससे आवागमन सही हुआ. इस दौरान घाटी के दोनों ओर सैकड़ों वाहन फंसे रहे. वहीं घाटी खुलने के बाद जाम में फंसे यात्रियों ने भी राहत की सांस ली.

पढ़ें:महासमुंद: पुल से नीचे गिरा LPG सिलेंडर से भरा ट्रक , बड़ा हादसा टला

बता दें कि देश में 8 जून से अनलॉक-1 लागू किया गया है, जिसके बाद से सड़क हादसे बढ़े हैं. ट्रक डाइवर भी तेज रफ्तार से वाहन चलाते हैं. जिसकी वजह से सड़क दुर्घटनाएं होती रहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details