कोंडागांव:केशकाल घाटी में ट्रेलर पलटने से शनिवार की सुबह लगभग 6 बजे से 10 बजे तक जाम लगा रहा. जाम के दौरान घाटी के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी रही, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. घटना की सूचना मिलते ही केशकाल पुलिस ने मौके पर पहुंच कर क्रेन की मदद से ट्रेलर को हटवाया, जिसके बाद ही आवागमन सही हो पाया.
बता दें कि लॉकडाउन की वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग-30 में वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगा हुआ गया था, लेकिन जब से लॉकडाउन खुला है तब से राष्ट्रीय राजमार्ग-30 में वाहनों की आवाजाही पहले से ज्यादा हो गई है. इसी कड़ी में शनिवार को एक लंबे अरसे के बाद केशकाल घाटी में ट्रेलर के पलटने से घंटों जाम लगे रहने की घटना सामने आई है, जिसमें जगदलपुर से रायपुर की ओर मिक्चर मशीन लोड कर जा रही ट्रेलर घाट के पांचवे मोड़ में उतरते वक्त अनियंत्रित होकर सड़क के बीचों-बीच पलट गई. इसकी वजह से ट्रेलर में लोड मिक्चर मशीन भी सड़क पर पलट गई. घटना के बाद घाट के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी रही, जिसमें से 4-5 बसें भी फंसी हुई थी. वहीं 3 से 4 घंटों तक जमा लगने की वजह से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.
जाम की वजह से फंसे रहे सैकड़ों वाहन