कोंडागांव: केशकाल से जगदलपुर NH 30 पर लगातार हो रहे बस हादसों पर लगाम लगाने के लिए यातायात प्रभारी ने बस ऑपरेटरों की बैठक ली. इस साल पिछले साल की तुलना में सड़क हादसों में कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन बस दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ी है.
बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए बस ऑपरेटरों के साथ हुई बैठक
केशकाल में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए यातायात प्रभारी ने कोंडागांव के बस ऑपरेटरों की बैठक बुलाई. इसमें बस चालकों को यातायात नियमों के साथ सड़क पर बरती जाने वाली तमाम तरह की सावधानियों के बारे में बताया गया.
साल की शुरुआत से ही बस दुर्घटनाओं में इजाफा हुआ है. इन सब हादसों को देखते हुए यातायात प्रभारी ने कोंडागांव के बस ऑपरेटरों की बैठक बुलाई थी. इस बैठक में उन्होंने सभी ऑपरेटरों को बस की रफ्तार कम करने और यात्री सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बस का संचालन करने का निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही निर्देश पर अमल नहीं करने पर सख्य कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं.
सोमवार को दो बसों की भिड़ंत में 30 से भी ज्यादा यात्री घायल हुए थे और आधा दर्जन से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल हुए थे.