छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पटाखा दुकान में लगी भीषण आग, 3 लोग जिंदा जले - state news

कोंडागांव के माकड़ी बस स्टैंड के पास शॉप में देर रात आग गई, जिसमें तीन लोगों की जलने से मौत हो गई है.

पटाखा दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, 3 लोगो की मौत

By

Published : Oct 28, 2019, 11:09 AM IST

Updated : Oct 28, 2019, 12:13 PM IST

कोंडागांव: माकड़ी में देर रात दिवाली की खुशियां उस समय मातम में बदल गई, जब पटाखे की दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. आग में तीन लोग जिंदा जल गए, जिससे पूरे इलाके में मातम पसर गया है.

पटाखा दुकान में लगी भीषण आग, 3 लोग जिंदा जले

माकड़ी बस स्टैंड के पास किराना दुकान के संचालक ने पटाखे की दुकान लगाई थी. इसके बाद देर रात दुकान बंद करने के बाद संचालक कांसीराम सेन, शिवलाल और बरन नेताम दुकान में ही सोये हुए थे. इसी दौरान अचानक शार्टसर्किट से दुकान में भीषण आग लग गई. इस दौरान अंदर सो रहे तीन लोग जिंदा जल गए. वहीं जब आग पर काबू पाया गया, तो तीनों के शव को बाहर निकाला गया, जिसके बाद गांव में मातम है.

हादसे के बाद मची चीख पुकार
दुकान में आग लगने की घटना के बाद गांव के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए थे और सभी ने आग बुझाने की भरसक कोशिश की, लेकिन आग की तेज लपटों के कारण आग पर जल्दी काबू नहीं पाया जा सका, हादसे के बाद चीख पुकार मची रही. मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Last Updated : Oct 28, 2019, 12:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details