कोंडागांव: मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान का तीसरा चरण शुरू हो गया है. इसकी तैयारी कर ली गई है.मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर कुंवर ने बताया कि तीसरे चरण में मलेरिया की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा, इसकी शुरुआत बस्तर के साथ-साथ अन्य जिलों में भी की गई है. तीसरे चरण में जिले के कुल जनसंख्या 6 लाख 51 हजार 146 में से 86 हजार 478 लोगों को मलेरिया के प्रति जागरूक करना है, जिसके लिए 142 गांव में 16 पीएचसी, 57 सीएचसी को चिन्हांकित किया गया है.
मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान के तहत 17 हजार 38 घरों में जाकर लोगों को मलेरिया की रोकथाम के प्रति जागरूक किया जाएगा. डॉक्टर ने बताया कि अभियान के दौरान जिले में मलेरिया से एक मौत हुई है. जागरूकता में कमी के कारण यह मौत हुई है. उन्होंने कहा कि जब मरीज को अस्पताल में भर्ती किया गया, तब उसकी हालत गंभीर थी. जिसके कारण उसकी मौत हुई है.
पढ़े़ें: मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान का दूसरा चरण सफल, मलेरिया मरीजों की संख्या में आई कमी