छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोंडागांव: मोबाइल दुकान में चोरी करने वाले 4 चोर गिरफ्तार

केशकाल के ग्राम पंचायत बकनभाठा (आरण्डी में) एक मोबाइल दुकान से चोरी करने वाले 4 चोरों को केशकाल थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 60 हजार रुपये का चोरी का सामान बरामद हुआ है.

Theft in mobile shop
मोबाइल दुकान में चोरी करने वाले चोर गिरफ्तार

By

Published : Aug 13, 2020, 7:30 PM IST

कोंडागांव:केशकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बकनभाठा (आरण्डी) के प्रज्ञा मोबाइल दुकान में चोरी करने वाले चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. चोरों ने सप्ताह भर पहले वारदात को अंजाम दिया था. इस दौरान 10 से अधिक मोबाइल और एसेसरीज के साथ कुछ नकदी रकम पर चोरों ने हाथ साफ किया था.

चोरी 6 अगस्त की रात में हुई थी, इसके बाद दुकान के मालिक सुकरेश ने 7 अगस्त को केशकाल थाने में इसकी शिकायत की थी. शिकायत के बाद केशकाल थाना प्रभारी भीमसेन यादव ने एक टीम गठित कर फरार आरोपियों की खोजबीन चालू कर दी थी.

मुखबिर से मिली थी सूचना

इसी बीच बीते बुधवार (12 अगस्त) को मुखबिर से सूचना मिली कि बेलगांव (धनोरा) का रहने वाला युवक ललित सलाम नया-नया मोबाइल रखा है. सूचना पर पुलिस तत्काल बेलगांव पहुंच मुख्य आरोपी ललित सलाम को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए केशकाल थाना लाई. जहां पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया.

मुख्य आरोपी के अलावा उसके 3 अन्य दोस्त भी थे शामिल

केशकाल एसडीओपी अमित पटेल के मुताबिक आरोपी ललित सलाम ने बताया कि उसने अपने दोस्त राकेश दर्रो बेलगांव (धनोरा), रमेश नाग बेलगांव (धनोरा), सुमन मंडावी सुकबेडा (धनोरा) के साथ मिल कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था.

60 हजार रुपये का सामान बरामद

दुकान से लगभग 70 हजार रुपये का समान और नकद चोरी हुई थी, जिसमें से 60 हजार रुपये का सामान बरामद कर लिया गया है. चारों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details