कोंडागांव: ब्लॉक स्तर पर जिन शिक्षकों को ऑनलाइन पढ़ाने में दिक्कत आ रही है उनके समाधान के लिए विकासखंड स्रोत से प्रशिक्षक ऑनलाइन प्रशिक्षण दे रहे हैं. जिन बच्चों के पास मोबाइल और नेटवर्क की समस्या है. उनके लिए ऑफलाइन पढ़ाई हमर पारा, लाउडस्पीकर स्कूल, वर्कशीट, गृह कार्य, शिक्षा सारथी पालक के माध्यम से घर-घर पढ़ाई परियोजना तैयार किया जा रहा है. जिससे बस्तर के अंदरूनी क्षेत्र के बच्चों को इसका लाभ मिल सकेगा.
कोंडागांव के जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) राजेश मिश्रा ने "पढ़ाई तुंहर दुआर" की समीक्षा बैठक लेते हुए इसके सफल संचालन के लिए सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारियों, विकासखंड स्रोत समन्वयक, सहायक खंड शिक्षा अधिकारीयों के सुझाव मांगे थे. सुझाव के अनुसार जिला स्तर से कार्य योजना तैयार कर सभी शिक्षकों को बच्चों के हित को ध्यान में रखते हुए वर्तमान समय में पढ़ाई के वैकल्पिक साधन के माध्यम से शिक्षण कार्य करने पर जोर देते हुए ऑफलाइन और ऑनलाइन पढ़ाई को अपनी सुविधानुसार कराने और बच्चों को अभियान से जोड़ने के लिए कहा गया है.
पढ़ें:बांस कटाई मामला में संसदीय सचिव शिशुपाल सोरी का बयान, कहा जांच के बाद होगी कार्रवाई