दंतेवाड़ा:जिले में लगातार वन्यप्राणियों के खाल की तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं. इसे देखते हुए वन अमला सतर्क है और निगरानी रखे हुए हैं. दंतेवाड़ा वन विभाग (Dantewada Forest Department) को शुक्रवार को एक और बड़ी सफलता मिली. मुखबिर की सूचना पर वन विभाग ने पातररास में शिक्षक के यहां दबिश देकर तेंदुए की खाल बरामद की. शिक्षक खाल को तस्करों को बेचने की तैयारी में लगा हुआ था.आरोपी के पास से चीतल के भी चार खाल जब्त किये. आरोपी शिक्षक संतोष जायसवाल को गिरफ्तार कर रेंज ऑफिस लाया गया है. जहां उससे पूछताछ की जा रही है.
धमतरी: कोरोना संक्रमित भाजपा नेत्री संतोषी देवी का निधन
चीतल के भी चार खाल बरामद
वन विभाग के एसडीओ अशोक सोनवानी ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है. सूचना पर शिक्षक अशोक जयसवाल के घर दबिश दी गई. शिक्षक के घर से तेंदुए की खाल जब्त की गई. साथ ही वन्य प्राणी चीतल के भी चार खाल बरामद किए गए हैं. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. मामले में और भी लोगों के शामिल होने की आशंका है. आरोपी शिक्षक संतोष जायसवाल ने बताया कि उसने खाल मडसे गांव के जोगा से 25 हजार रुपए में खरीदा था. हालांकि इसकी कीमत लाखों में है. कीमत का आकलन करना अभी मुश्किल है.