कोंडागांव: छत्तीसगढ़ में प्रकृति की अकूत संपदा है, चाहे वो झरने हो, नदियां हो, पहाड़ हो या फिर गुफाएं, जिसे देखने लोग देश ही नहीं, विदेश से भी आते हैं. इन्हीं संपदाओं को सरकार सहजने की कोशिश करती है. प्रकृति की देन को संवारने के लिए योजनाएं चलाती है, जिससे की प्रदेश की सुंदरता निखरती रहे, लेकिन कुछ अधिकारी और कर्मचारियों की नाकामी की वजह से प्रकृति की खूबसूरती पर धब्बा लग रहा है.
हम बात कर रहे हैं केशकाल से कुछ ही दूरी पर स्थित 'चेतना केंद्र टाटामारी' की, जो अपनी सौन्दर्यता के लिए काफी मशहूर है, जिसे निहारने प्रदेश के कोने-कोने से लोग आते हैं, लेकिन ये खूबसूरती से भरा पर्यटन स्थल जिम्मेदारों की कोताही और नाकामी की वजह से आज वीरान पड़ा है', जो चारों तरफ पहाड़ों से घिरा मनोरम दृश्य लगता था, लेकिन आज तबाही की कागार तक पहुंच चुका है.
पर्यावरण चेतना केंद्र में सैलानियों के लिए सुविधाएं नहीं
टाटामारी की खूबसूरती को निहारने आए सैलानियों ने बताया कि 'यह जगह काफी खूबसूरत है, जिसे सहजने की जरूरत है. यहां तक पहुंचने के लिए सड़कें नहीं है, सुरक्षा के इंतजाम नहीं है, पर्यावरण चेतना केंद्र में सैलानियों के लिए शौंचालय नहीं है, पीने के लिए साफ पानी नहीं है, जिसे सरकार को पूरा करने की जरूरत है'.