कोंडागांव : प्रदेश में सोमवार से छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के अंतर्गत बोर्ड परीक्षा शुरू हो गई हैं. परीक्षाओं को देखते हुए केशकाल के अंतर्गत बनाए गए 14 परीक्षा केंद्रों का अनुविभागीय अधिकारी दीनदयाल मंडावी ने अपनी टीम के साथ निरीक्षण किया. प्रदेशभर के परीक्षा केंद्रों में सुबह 9:30 बजे से बारहवीं के छात्र-छात्राएं परीक्षा देने पहुंचे थे. परीक्षा मे व्यवस्थाओं और नकल को लेकर प्रशासन अलर्ट है.
कोंडागांव : 12वीं बोर्ड की परीक्षा शुरू, अधिकारियों ने किया केंद्रों का निरीक्षण - अनुविभागीय अधिकारी ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण
12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए अनुविभागीय अधिकारी और विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया.
12वीं की बोर्ड परीक्षा शूरू
केशकाल के अनुविभागीय अधिकारी दीनदयाल मंडावी और विकासखंड शिक्षा अधिकारी सी.एल. मंडावी ने अपनी टीम के साथ कन्या शाला का औचक निरीक्षण किया. साथ ही परीक्षा ड्यूटी में लगे शिक्षकों को जरूरी निर्देश दिए हैं.
Last Updated : Mar 2, 2020, 7:29 PM IST