छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बदहाली: यहां एक कमरे में पढ़ते हैं चार कक्षा के 43 बच्चे - Classes in the room and porch

सिस्टम की लचर रवैये के कारण एक साथ चार क्लासेस लगाए जाने से बच्चों और शिक्षकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

बोरगांव में माध्यमिक स्कूल के एक कमरे में लगती हैं चार क्लास

By

Published : Sep 3, 2019, 10:59 PM IST

कोंडागांवः केशकाल ब्लॉक के बोरगांव में मौजूद प्राथमिक स्कूल का भवन जर्जर हो गया है. आलम यह है कि गांव की माध्यमिक स्कूल के एक कमरे और बरामदे में क्लासेस लगाई जा रही हैं. एक ही कमरे में चार क्लास लगने से बच्चों और शिक्षकों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

बोरगांव में माध्यमिक स्कूल के एक कमरे में लगती हैं चार क्लास

केशकाल ब्लॉक से लगे बोरगांव के प्राथमिक विद्यालय में पहली से लेकर पांचवी तक के 43 बच्चे पढ़ाई करते हैं. प्राथमिक शाला भवन की जर्जर हालात की वजह से बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर माध्यमिक शाला में बैठाया जाता है. छात्र-छात्राओं को एक ही कमरे में बैठाकर पहली से चौथी क्लास तक पढ़ाई कराई जा रही है. वहीं पांचवी कक्षा के बच्चों को बरामदे में बैठाकर पढ़ाया जाता है.

भवन से अचानक गिरता है प्लास्टर
प्राथमिक स्कूल की हेड मास्टर ने ETV भारत को बताया कि 'प्राथमिक शाला का भवन इतना ज्यादा जर्जर है कि बारिश के दिनों में छत से पानी टपकता है. इस के अलावा छत से अचानक प्लास्टर गिर जाता है. इस वजह से खतरे को भापते हुए बच्चों की कक्षाओं को माध्यमिक शाला में संचालित किया जा रहा है'. उन्होंने ने कहा कि 'एक ही कमरे में बच्चों को बैठाकर पढा़ने से बहुत ही मुश्किल होती है'.

अधिकांश स्कूल भवनें जर्जर
सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि ब्लॉक में अधिकांश स्कूल भवनों की हालत खराब है. जिनकी मरम्मत के लिए प्रशासन को एक साल पहले सूचना दी गई थी, लेकिन अभी तक मरम्मत के लिए फंड पास नहीं कराया गया है. इस कारण बच्चों को वैकल्पिक स्थानों में बैठाकर क्लास लगाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details