कोंडागांव: केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना 'स्टूडेंट पुलिस कैडेट' के तहत कोंडागांव में पांच चयनित स्कूलों के छात्र-छात्राओं को प्रशासनिक स्थानों का भ्रमण कराया गया. इन कैडेटों को जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग के संयुक्त प्रयास से जिले के महत्वपूर्ण कार्यालयों जैसे-कलेक्ट्रेट भवन, कार्यालय रक्षित निरीक्षक केन्द्र, जिला पंचायत, जिला अस्पताल का भ्रमण कराया गया.
कोंडागांव: 'स्टूडेंट पुलिस कैडेट' कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं का दिखा जोश - Student police cadets visited important offices
स्टूडेंट पुलिस कैडेटों ने जिला मुख्यालय, पुलिस रक्षित केन्द्र और जिला अस्पताल का भ्रमण किया.
बता दें कि अपराधों की रोकथाम,सड़क सुरक्षा, यातायात जागरुकता, महिला-बाल सुरक्षा, आपदा प्रबंधन, भ्रष्टचार उन्मूलन जैसे वृहद समस्याओं के प्रति छात्रों को जागरुक किया जा रहा है. साथ ही पुलिस प्रशिक्षण के माध्यम से उनमें धैर्य, अनुशासन, बड़ों का आदर, टीम भावना आदि गुणों को प्रबल करने के लक्ष्य से स्टूडेंट पुलिस कैडेट कार्यक्रम पूरे देश के साथ-साथ राज्य में भी संचालित है. इसके तहत कोण्डागांव जिले के 5 स्कूलों में भी स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना संचालित है ,जिसमें 800 स्कूली बच्चे शामिल है.