छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोंडागांव: राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में दिखाया दमखम - कोंडागांव न्यूज

राष्ट्रीय खेल दिवस पर राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 83 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.

राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता

By

Published : Aug 31, 2019, 3:39 PM IST

कोंडागांव: राष्ट्रीय खेल दिवस पर विकास नगर स्टेडियम ग्राउंड में दो दिवसीय राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत देवचंद मातलाम एवं जिला कलेक्टर नीलकंठ टेकाम की उपस्थिति में कार्यक्रम हुआ.

राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में दिखाया दमखम

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने की शपथ दिलाई. इस दौरान अन्य जिलों से आए खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट किया और सांस्कृतिक प्रस्तुति दी. कार्यक्रम में महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की स्मृति में दूरस्थ ग्रामों मर्दापाल, कड़ेनार, कुधूर, खड़पड़ी की छात्राओं ने हॉकी का प्रदर्शन किया. बता दें कि इस सुदूर ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं को आईटीबीपी के जवानों की ओर से हॉकी खेल का प्रशिक्षण दिया गया और इन बालिकाओं की टीम ने राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की कई प्रतियोगिता में अपने खेल का प्रदर्शन भी किया.

53 बालक और 30 बालिकाओं ने लिया भाग

तीरंदाजी प्रतियोगिता (14 और 17 वर्ष ओपन इंडियन राउंड) में 9 जिलों जिसमें बीजापुर, दंतेवाड़ा, दुर्ग, जगदलपुर, कोंडागांव, कोरबा, मुंगेली, रायपुर, राजनांदगांव के 53 बालक और 30 बालिकाओं ने भाग लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details