कोंडागांव: बस्तर संभाग के प्रवेश द्वार चारामा से शिवसेना ने पदयात्रा कर रही है. पदयात्रा जब कोंडगांव पहुंची तो शिव सैनिकों का जगह-जगह जमकर स्वागत हुआ. फरसगांव, रायपुर नाका, गांधी चौक बस स्टैंड पर शिव सैनिकों ने आतिशबाजी कर मोर्चा का स्वागत किया.नगरनार इस्पात संयंत्र के निजी करण के विरोध में और बस्तर संभाग के हर जिले में उद्योग शुरू कर बस्तरिया बेरोजगारों को रोजगार देने की मांग को लेकर शिव सैनिक यात्रा कर रहे है.
मोर्चा पद यात्रा के रूप में शहर में भ्रमण करने के पश्चात में आम सभा के रूप में परिवर्तित हुई. जहां शिवसेना के प्रमुख नेताओं शिवसेना प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार, मधुकर पांडे, सुनिल नागरकर, विक्की शर्मा, राकेश श्रीवास्तव, चंद्रमौली मिश्रा, संतोष यदु, आनंद मल्होत्रा, ओंकार गहलोत ने सभा को संबोधित किया.
'जनता का शोषण कर रही कांग्रेस'
शिवसेना प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार ने कहा कि यहां की जनता ने कांग्रेस को सरकार बनाया, लेकिन आज कांग्रेस जनता के ही शोषण में लग गई है. सरकारी योजनाओं में खुलकर भ्रष्टाचार हो रहा है. बीजेपी भी मामले में खुलकर कुछ नहीं बोल पा रही है क्योंकि उन्हें भी डर है कि कहीं उनके गड़े मुर्दे भी न उखड़ने लगे.