छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नगरनार स्टील प्लांट में लोकल को रोजगार दिलाने और निजीकरण के खिलाफ शिवसेना की पदयात्रा - नगरनार स्टील प्लांट में बस्तरवासियों को रोजगार देने की मांग

कोंडगांव पहुंची शिवसेना की पदयात्रा का भव्य स्वागत किया गया.शिवसेना नेताओं ने नगरनार स्टील प्लांट में ज्यादा से ज्यादा स्थानीय लोगों को रोजगार देने की मांग की.

Shiv Sena Padyatra in Kondagaon
कोंडागांव में शिवसेना की पदयात्रा

By

Published : Dec 18, 2020, 5:11 PM IST

कोंडागांव: बस्तर संभाग के प्रवेश द्वार चारामा से शिवसेना ने पदयात्रा कर रही है. पदयात्रा जब कोंडगांव पहुंची तो शिव सैनिकों का जगह-जगह जमकर स्वागत हुआ. फरसगांव, रायपुर नाका, गांधी चौक बस स्टैंड पर शिव सैनिकों ने आतिशबाजी कर मोर्चा का स्वागत किया.नगरनार इस्पात संयंत्र के निजी करण के विरोध में और बस्तर संभाग के हर जिले में उद्योग शुरू कर बस्तरिया बेरोजगारों को रोजगार देने की मांग को लेकर शिव सैनिक यात्रा कर रहे है.

नगरनार में लोकल को जगह देने की मांग

मोर्चा पद यात्रा के रूप में शहर में भ्रमण करने के पश्चात में आम सभा के रूप में परिवर्तित हुई. जहां शिवसेना के प्रमुख नेताओं शिवसेना प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार, मधुकर पांडे, सुनिल नागरकर, विक्की शर्मा, राकेश श्रीवास्तव, चंद्रमौली मिश्रा, संतोष यदु, आनंद मल्होत्रा, ओंकार गहलोत ने सभा को संबोधित किया.

'जनता का शोषण कर रही कांग्रेस'

कोंडागांव में शिवसेना की पदयात्रा

शिवसेना प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार ने कहा कि यहां की जनता ने कांग्रेस को सरकार बनाया, लेकिन आज कांग्रेस जनता के ही शोषण में लग गई है. सरकारी योजनाओं में खुलकर भ्रष्टाचार हो रहा है. बीजेपी भी मामले में खुलकर कुछ नहीं बोल पा रही है क्योंकि उन्हें भी डर है कि कहीं उनके गड़े मुर्दे भी न उखड़ने लगे.

पढ़ें: गुरु घासीदास जयंती: मुंगेली पहुंचे सीएम भूपेश बघेल, कार्यक्रम में हुए शामिल

इस्पात संयंत्र का निजी करण बंद करने की मांग

उन्होंने कहा कि नगरनार इस्पात संयंत्र को केंद्र की सरकार निजी हाथों में बेचने की तैयारी की जा रही हैजिसका शिवसेना पार्टी पुरजोर विरोध करती है. सरकार से मांग करते हुए उन्होंने कहा कि बस्तर संभाग में स्थापित होने वाले इस्पात संयंत्र का निजी करण बंद हो और यहां उपलब्ध खनिजों के आधार पर उद्योग प्रारंभ किए जाएं. ताकि लोगों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिल सके.

कार्यक्रम में अरुण पांडे, पंकज कुर्रे जिला अध्यक्ष कोंडागांव, अंकित मिश्रा, प्रमिला पांडे, सनी सोनी, सूरज सोनी, श्रेया साहू एवं हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details