कोंडागांव: जिले के केशकाल में रक्षाबंधन और बकरीद को लेकर SDM दीनदयाल मंडावी की अध्यक्षता में गुरुवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. थाना परिसर में आयोजित बैठक में रक्षाबंधन और बकरीद को लेकर चर्चा की गई.
बैठक के दौरान कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के मद्देनजर शांति और सद्भावना के साथ त्योहार मनाने के लिए सभी से कहा गया. केशकाल SDM दीनदयाल मंडावी ने कहा कि कोरोना वायरस के मद्देनजर राज्य सरकार ने धार्मिक आयोजन नहीं करने का निर्देश है. उन्होंने बैठक में शामिल लोगों और धार्मिक संगठनों से अपील करते हुए कहा कि ईदगाह के बजाय अपने-अपने घरों में नमाज पढ़ें, जिस पर सभी ने अपनी सहमति दी.
SDOP अमित पटेल ने कहा कि रक्षाबंधन और बकरीद दोनों त्योहारों के दौरान साफ-सफाई और सांप्रदायिक सौहार्द्र का भी ख्याल रखें. दोनों ही समुदायों के लोग एक-दूसरे की भावनाओं और धार्मिक आस्थाओं का ख्याल रखें.