कोंडागांव : जिले की आदिवासी महिलाएं सशक्त बनने की राह पर है. बड़ेराजपुर ब्लॉक के कोंगेरा गांव में बनाए गए गौठान में महिलाएं सब्जी उत्पादन, मशरूम उत्पादन, मुर्गी पालन और वर्मी कंपोस्ट तैयार कर खुद को आत्मनिर्भर बना रही है. मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना नरवा-गरवा-घुरवा-बाड़ी के तहत बनाए गए गौठान में कार्य कर महिलाएं शासन की योजना का भरपूर लाभ ले रही हैं.
SPECIAL: कभी तरसती थीं रोजगार के लिए, अब जज़्बे से बदल दी अपनी तकदीर
कोंगेरा गौठान में लगभग 2.25 एकड़ के क्षेत्र में महिला समूह की सदस्य अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग कर सब्जियों का उत्पादन कर रही हैं. यहां मुनगा, बरबट्टी, टमाटर, गोभी, मिर्च जैसी सब्जियों की पैदावार कर महिलाएं इसकी बिक्री कर रही है. गौठान समिति के अध्यक्ष धन्नूराम मरकाम ने बताया कि कुल 10 स्वसहायता समूह यहां कार्यरत है. हर समूह में 110 सदस्य काम करते हैं. सभी समूहों को रोजगार के लिए अलग-अलग काम दिया गया है. बकरी पालन, कुक्कुट पालन, गोधन दुग्ध उत्पादन, दाल प्रोसेसिंग- पैकेजिंग और वर्मी कंपोस्ट निर्माण जैसे कई कार्य महिलाएं कर रही हैं.